RRB NTPC UG Result 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड ने शुक्रवार केा RRB NTPC UG का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। उम्मीदवारों को रिजल्ट देखने के लिए rrb.gov.in, rrbapply.gov.in पर जाना होगा और रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड दर्ज करते ही वे रिजल्ट देख सकेंगे। बता दें कि, यहां दूसरे चरण के लिए 51,979 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।
कुल 3708 उम्मीदवार सफल
अधिकारिक वेबसाइट पर जारी सुची के अनुसार कुल 3708 उम्मीदवार सफल रहें और अब उन्हें सीबीटी-2 की परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा.
पास होने के लिए इतना नंबर था जरुरी
सीबीटी-1 की CBT-1 एग्जाम 7 अगस्त से 9 सितंबर 2025 तक कई एग्जाम सेंटर्स पर हुआ था. एग्जाम पास करने के लिए कैंडिडेट्स को कम से कम मिनिमम क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल लाना होगा, यानी जनरल और EWS के लिए 40%, OBC और SC के लिए 30% और ST के लिए 25%.
ऐसे चेक करें परिणाम
- rrb.gov.in पर जाएं
- होमपेज पर RRB NTPC UG Result 2025 लिंक पर क्लिक करें
- रिजल्ट का PDF स्क्रीन पर आएगा
- सर्च बॉक्स में अपना नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें
- लिस्ट में नाम आते ही अभ्यर्थी सफल माने जाएंगे
इसे भी पढ़ें:-हिम्मत, कुर्बानी और देशप्रेम… रोंगटे खड़े कर देने वाली फिल्म है ‘120 बहादुर’