120 bahadur: फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ का दर्शकों को काफी इंतजार था. यह फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. कई दर्शकों ने फिल्म को देखकर इस पर प्रतिक्रिया दी है. आइए जानते हैं दर्शकों को यह फिल्म कैसी लगी है?
देश के 120 जांबाजों की दास्तां…
यह फिल्म उन 120 वीरों के नाम एक श्रद्धांजलि है, जिन्होंने 3000 चीनी सैनिकों को 1962 में धूल चटा दी थी. ऐसे में यदि आप 1962 का युद्ध, मेजर शैतान सिंह की जज्बे और उनकी बटालियन की कहानी के बारे में जानना चाहते हैं, तो ये फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए.
फिल्म की कहानी
साल 1962, जब चीन सेना ने लद्दाख की ओर रुख किया, तब मेजर शैतान सिंह भाटी और उनके 13वीं कुमाऊं रेजिमेंट के महज 120 सैनिकों पर चशूल सेक्टर के रणनीतिक रेज़ांग ला दर्रे की सुरक्षा का भार आ पड़ा. चीन की लालसा चशूल पर कब्जा कर पूरे लद्दाख और जम्मू-कश्मीर पर बढ़त हासिल करने की थी. 17 नवंबर को भरे तूफान में जब शैतान सिंह ने 3000 से अधिक चीनी सैनिकों को अपनी ओर बढ़ते देखा, तब हेड क्वार्टर्स ने उन्हें पीछे हटने का आदेश दिया क्योंकि भारतीय सेना संख्या में बेहद कम थी. लेकिन देश की आन-बान-शान के लिए मेजर शैतान सिंह ने वो फैसला लिया जिसने इतिहास रच दिया. उन्होंने साफ कह दिया कि वो और उनके 120 बहादुर जवान अपनी आखिरी सांस तक दुश्मन से लड़ेंगे और रेजांग ला नहीं छोड़ेंगे! इसके बाद रेजांग ला की बर्फीली हवाओं में जो भयानक और असाधारण युद्ध हुआ, उसे जानने के लिए आपको 120 बहादुर देखनी होगी.
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म ‘120 बहादुर’ में फरहान अख्तर, राशि खन्ना, स्पर्श वालिया, विवान भटेना, धनवीर सिंह, दिग्विजय प्रताप, साहिब वर्मा, अंकित सिवाच, देवेंद्र अहिरवार औप एजाज खान हैं. फिल्म को रजनीश ‘राजी’ घई ने डायरेक्ट किया है.
इसे भी पढ़ें:-सुबह या शाम…कौन से टाइम टहलना ज्यादा फायदेमंद होता है?