यूपी में 16 हजार से ज्यादा पदों पर आंगवाड़ी भर्ती, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के कई जिलों में आंगनवाड़ी की बड़ी भर्ती शुरू कर दी है. राज्य कई जिलों में 16,000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. लंबे समय से इस भर्ती का इंतजार कर रहीं महिलाओं के लिए यह एक बड़ा मौका माना जा रहा है. महिला और बाल विकास विभाग ने बताया कि अलग-अलग जिलों में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया?

आंगनवाड़ी वर्कर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कुछ खास पात्रता मानदंडों को पूरा करना जरूरी है. सबसे पहले केवल महिला उम्मीदवार ही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकती हैं. शैक्षणिक योग्यता के रूप में न्यूनतम 12वीं पास होना आवश्यक है. 

आयु सीमाअगर ऐज लिमिट की बात करें तो उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए. इसके अलावा आयु की गणना 17 सितंबर 2025 को आधार मानकर की जाएगी.

कौन कर सकता है आवेदन?

ग्राम सभा या वार्ड की निवासी महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली विधवा, तलाकशुदा या परित्यक्ता महिलाओं को पहले मौका मिलेगा. अगर ऐसी उम्मीदवारें उपलब्ध न हों, तो उसी क्षेत्र की गरीबी रेखा से ऊपर की विधवा/तलाकशुदा महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं.

कितने पद किस जिले में?

सरकार ने इस बार लगभग पूरे प्रदेश में आंगनवाड़ी सहायिका और कार्यकर्ता के पदों पर भर्ती निकाली है. कुछ जिलों में पदों की संख्या कम है तो कुछ में काफी ज्यादा. सबसे अधिक पद आजमगढ़, सीतापुर और लखीमपुर खीरी में हैं.

  • ललितपुर – 262
  • शामली – 242
  • सीतापुर – 1408
  • लखीमपुर खीरी – 1407
  • प्रतापगढ़ – 1274
  • देवरिया – 802
  • गाजियाबाद – 411
  • बस्ती – 899
  • बिजनौर – 1016
  • औरैया – 728
  • एटा – 642
  • बागपत – 553
  • गौतमबुद्ध नगर – 240
  • हापुड़ – 290
  • महोबा – 285
  • अंबेडकर नगर – 849
  • अलीगढ़ – 907
  • पीलीभीत – 453
  • चंदौली – 528
  • गोंडा – 725
  • झांसी – 532
  • गोरखपुर – 622
  • भदोही – 369
  • आजमगढ़ – 1554
कैसे करें अप्लाई?
  • सबसे पहले UP ICDS की आधिकारिक वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाएं.
  • यहां अपना जिला चुनें और Apply Online के लिंक पर क्लिक करें.
  • अपनी बेसिक डिटेल्स के जरिए पहले रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करें.
  • अब पंजीकृत नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगइन करें और मांगी गई सभी जानकारी ध्यान से भर दें.
  • अपनी सभी बेसिक डिटेल्स, शैक्षिक योग्यता जैसी जानकारी भर दें.
  • फोटो, हस्ताक्षर अपलोड करें और फॉर्म को फाइनल सब्मिट कर दें.
  • आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.

इसे भी पढ़ें:-Aaj Ka Rashifal: मेष से मीन तक, किसे मिलेगा शुभ समाचार, पढ़ें दैनिक राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *