Delhi: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 2 दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं. शुक्रवार को राष्ट्रपति पुतिन का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इससे पहले बृहस्पतिवार को दिल्ली पहुंचने पर पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पहुंचकर राष्ट्रपति पुतिन को रिसीव किया. इस दौरान दोनों नेता एक ही कार में सवार हो प्रधानमंत्री आवास पहुंचे थे. पुतिन के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है. आज का दिन दोनों देशों के संबंधों के लिहाज से बेहद अहम साबित होने वाला है.
पुतिन ने आगंतुक पुस्तिका पर किए हस्ताक्षर
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राजघाट में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर किए.
पुतिन के साथ बातचीत में बोले पीएम मोदी
हैदराबाद हाउस में पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी की द्विपक्षीय वार्ता शुरू हो गई है. बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा कि उन्हें विश्वास है कि रूस और यूक्रेन जल्द ही शांति के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे. पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत तटस्थ नहीं है, बल्कि मजबूती से शांति के पक्ष में खड़ा है. पुतिन के भारत दौरे के दौरान दोनों नेताओं के बीच यह हाई-लेवल चर्चा हो रही है.
पीएम मोदी-पुतिन के बीच इन समझौतों पर मुहर संभव
- रक्षा संबंधों की समीक्षा होने की संभावना
- एस-400 की नई खेप खरीदने पर विचार
- रूस से नई पीढ़ी के एस-500 मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदने पर विचार
- रूस के सुखोई-57 फाइटर जेट की आपूर्ति की संभावना पर चर्चा हो सकती है.
- सुखोई 30 लड़ाकू विमानों के आधुनिकीकरण और अन्य महत्वपूर्ण सैन्य साजो सामान खरीदने पर भी चर्चा संभव
- व्यापारिक संबंधों में नई ऊंचाई पर ले जाने पर चर्चा हो सकती है
- भारत-रूस अमेरिकी डॉलर पर निर्भरता खत्म करने के लिए अपनी करंसी में व्यापार का सिस्टम तैयार करने पर भी विचार कर सकते हैं
इसे भी पढ़ें:-इंडिगो की आज 400 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल, यात्री हुए परेशान