तरनतारन में मुठभेड़, करियाना व्यापारी की हत्या का आरोपी सुक्खा ढेर

Panjab: पंजाब के तरनतारन जिले की खड़ूर साहिब रोड स्थित गांव भुल्लर में करियाना व्यापारी की हत्या और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले वांटेड आरोपी सुखबीर कोटला सुक्खा की पुलिस के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई. डीआईजी स्नेहदीप शर्मा के अनुसार सुखबीर कोटला सुक्खा तरनतारन के साथ-साथ गुरदासपुर पुलिस को भी वांटेड था और उसके खिलाफ पंजाब के कई जिलों में गंभीर आपराधिक मामले पहले से दर्ज थे.

जवाबी कार्रवाई में आरोपी सुक्खा ढेर

पुलिस टीमें पहले से ही आरोपी के संभावित ठिकानों पर नजर रखे हुए थीं. मंगलवार को जब पुलिस टीम ने उसे घेरने की कोशिश की तो उसने भागने के चक्कर में फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में आरोपी सुखबीर को गोली लगी, जिसे नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाएगा जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं. मामले की आगे की जांच जारी है.

एक दिसंबर को की थी करियाना व्यापारी की हत्या

पुलिस अधिकारियों के अनुसार एक दिसंबर सोमवार को सुखबीर और उसके साथी ने गांव भुल्लर में करियाना व्यापारी दलजीत सिंह की दुकान पर लूट करने की कोशिश की थी. व्यापारी ने विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर गोलियां दाग दीं, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए थे और गुरदासपुर पहुंचकर उन्होंने एक कार भी छीन ली थी.

इसे भी पढ़ें:-Petrol Diesel Price: आज फिर बदले डीजल-पेट्रोल के दाम, जानिए क्‍या है यूपी-बिहार में ईंधन का भाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *