यूपी में SIR को लेकर फुल एक्शन में सीएम योगी, दिए सख्त निर्देश

UP News: उत्तर प्रदेश में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में है. सीएम योगी ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता सूची को लेकर चल रहे एसआईआर के महत्व को रेखांकित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं को निरंतर जागरूक रहने का आह्वान किया है.

जनजागरूकता पर जोर

मुख्यमंत्री ने पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को संदेश दिया कि वे सरकार के कल्याणकारी कार्यों के साथ-साथ मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया के प्रति भी जनता में जागरूकता फैलाएं.

बूथ लेवल संपर्क

सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) के साथ सहयोग करते हुए प्रत्येक बूथ पर गहन संपर्क स्थापित करें और आम नागरिकों को इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित करें.

‘एक भी पात्र वोटर का नाम न छूटे’

योगी आदित्यनाथ ने पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को चेताते हुए कहा कि अगर आपको चुनाव जीतना है तो एसआईआर के कार्य में 100 फीसदी क्षमता लगानी होगी. अधिकारी चुनाव नहीं जितवाएंगे. यह काम संगठन और कार्यकर्ताओं को ही करना होगा.

आज नहीं होगी कैबिनेट की बैठक

एसआईआर में गणना प्रपत्र भरने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर है. अब केवल तीन दिन बचे हैं ऐसे में सरकार व संगठन सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहने के लिए कहा गया है. यही कारण है कि अमूमन मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक इस बार नहीं हो रही है. ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि वरिष्ठ मंत्री मैदान में रहकर अभियान की निगरानी कर सकें.

इसे भी पढ़ें:-तरनतारन में मुठभेड़, करियाना व्यापारी की हत्या का आरोपी सुक्खा ढेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *