Rajinikanth: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक अपनी दमदार पहचान बनाने वाले ‘थलाइवा’ अपनी एक्टिंग और जबरदस्त एक्शन सीन्स से करोड़ों दिलों पर राज करते हैं. एक्टर के जन्मदिन पर इंडस्ट्री के कई सितारे सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी बीच, एक सुपरस्टार का पोस्ट सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है और वह कोई और नहीं बल्कि रजनीकांत के एक्स दामाद धनुष हैं.
पीएम मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने X हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए रजनीकांत के सिनेमा में शानदार सफर की तारीफ की. प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘थिरु रजनीकांत जी को उनके 75वें जन्मदिन के खास मौके पर बधाई. उनकी परफॉर्मेंस ने कई पीढ़ियों को लुभाया है और बहुत तारीफें बटोरी हैं. उनके काम में अलग-अलग रोल और जॉनर हैं, जो लगातार नए बेंचमार्क सेट करते हैं. यह साल इसलिए खास रहा क्योंकि उन्होंने फिल्मों की दुनिया में 50 साल पूरे कर लिए. उनकी लंबी और हेल्दी जिंदगी के लिए प्रार्थना करता हूं.’
धनुष ने किया ससुर रजनीकांत को बर्थडे विश
फिल्म ‘तेरे इश्क में’ फेम धनुष ने ‘थलाइवा’ यानी रजनीकांत के बर्थडे पर पोस्ट शेयर कर उन्हें प्यार भरी बधाई दी है. उन्होंने ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) अकाउंट पर एक छोटा, लेकिन प्यारा पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने बस इतना लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो थलाइवा.” इसके साथ ही धनुष ने पोस्ट में कई प्यार भरे इमोजी भी शेयर किए हैं.
जैकी श्रॉफ ने रजनीकांत को दी जन्मदिन की बधाई
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ ने भी रजनीकांत को जन्मदिन की बधाई है. उन्होंने अपनी और रजनीकांत की फोटो शेयर कर लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे.’ दोनों अभिनेताओं ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है, जिसमें से एक है, फिल्म ‘उत्तर दक्षिण. ये फिल्म पर्दे पर हिट रही थी.
सीएम स्टालिन का बधाई संदेश
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने भी रजनीकांत को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर रजनीकांत के साथ एक तस्वीर शेयर की और तमिल में लिखा, ‘रजनीकांत = उम्र से बढ़कर चार्म! एक ऐसी वाक्पटुता जो स्टेज पर आते ही सबको खुश कर देगी! एक दिल जो बाहर से कुछ नहीं बोलता लेकिन अंदर एक बात रखता है, वह धोखेबाज और बेबाक दिल है!’ उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे दोस्त सुपरस्टार रजनीकांत को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जो छह से साठ साल की उम्र तक, आधी सदी से चार्मिंग रहे हैं! वे और भी सफल काम करते रहें, और लोगों के प्यार और सपोर्ट से उनकी जीत का झंडा लहराता रहे!.’
एस जे सूर्या ने किया ये पोस्ट
एक्टर एस.जे. सूर्या ने भी सन पिक्चर्स द्वारा रजनीकांत के लिए बनाए गए खास बर्थडे वीडियो को री-शेयर किया और लिखा, ‘हमारे थलाइवर, आइकॉनिक सुपरस्टार रजनीकांत को शानदार जन्मदिन की शुभकामनाएं.’ यह वीडियो रजनीकांत के 50 साल के करियर की यादगार फिल्मों और किरदारों को दिखाता है.
धनुष ने भी किया पोस्ट
धनुष उन पहले सेलिब्रिटी में से एक थे जिन्होंने रजनीकांत को उनके 75वें जन्मदिन पर विश किया. उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे थलाइवा (हाथ जोड़े, प्यार भरी आँखें, कूल और दिल वाले इमोजी).’ धनुष हमेशा से खुद को रजनीकांत का फैन मानते रहे हैं, और उनकी बर्थडे विश इसी बात को दिखाती है. जिन्हें नहीं पता, उनकी शादी 2004 से 2024 तक रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से हुई थी.
रजनीकांत का फिल्मी दुनिया का सफर
रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है. उनका जन्म 12 दिसंबर 1950 को बेंगलुरु के एक साधारण मराठी परिवार में हुआ था. घर की आर्थिक हालत अच्छी न होने के कारण उन्हें बचपन में ही काम करना पड़ा. रजनीकांत ने कुली, कारपेंटर और बस कंडक्टर का काम किया. रजनीकांत की जिंदगी में एक बड़ा मोड़ तब आया जब उनके दोस्त राज बहादुर ने उन्हें मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट में दाखिला लेने के लिए प्रेरित किया. दोस्तों के सहयोग से एक्टिंग कोर्स किया और तमिल भाषा पर भी पकड़ बनाई. प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर के. बालाचंद्र ने उन्हें फिल्म ‘अपूर्वा रागनगाल’ में मौका दिया. करियर के शुरू में रजनीकांत ने विलेन के रोल किए. लेकिन ‘भुवन ओरु केल्वी कुरी’ में उन्होंने हीरो की भूमिका निभाई और फिर कभी पीछे मुड़कर देखने का मौका नहीं मिला. रजनीकांत तमिल में ही नहीं बल्कि हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और बांग्ला फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ें:-अमृतसर में स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच मे जुटी पुलिस