अमृतसर में स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच मे जुटी पुलिस

Amritsar: अमृतसर के प्रतिष्ठित सीनियर स्टडी स्कूल को शुक्रवार सुबह एक संदिग्ध कॉल/मैसेज के माध्यम से बम धमाके की धमकी मिली. इसके बाद प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया. स्कूल प्रबंधन ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई. हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन की ओर से जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी करवा दी गई है.

खाली कराया गया स्कूल

पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि शहर भर के कुछ स्कूलों और आसपास के ग्रामीणों को संदिग्ध ईमेल प्राप्त हुए थे. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. धमकी के बाद पूरे स्कूल परिसर को खाली दिया गया है. साथ ही अमृतसर पुलिस, बम स्क्वायड और फायर टीम मौके पर पहुंचने के बाद चप्पे-चप्पे पर छानबीन की जा रही है. तलाशी में डॉग स्क्वायड की टीम भी लगी हुई है. छानबीन में अभी तक कही भी कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. लेकिन धमकी को देखते हुए अमृतसर पुलिस कोई कोताही नहीं बरत रही और जांच में लगी हुई है. 

सर्च ऑपरेशन जारी

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि सीनियर स्टडी स्कूल के साथ-साथ शहर और आसपास के कई अन्य स्कूलों को भी इसी तरह की धमकी मिली है. इसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और बढ़ा दी गई है तथा सभी लोकेशनों पर सर्च ऑपरेशन जारी है.

अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील

साइबर सेल कॉल/मैसेज के स्रोत का पता लगाने में जुटी है. हालांकि अब तक किसी भी स्कूल से विस्फोटक सामग्री मिलने की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि यह मामला बेहद संवेदनशील है और हर एंगल से जांच की जा रही है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें.

इसे भी पढ़ें:-आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा, खाई में बस गिरने से 9 लोगों की मौत, कई घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *