सतगुरु की प्राप्ति ही होना चाहिए जीवन का लक्ष्य: पंकज जी महाराज

Ghazipur: जिला गाजीपुर अन्तर्गत सन्त पंकज महाराज के सानिध्य में चल रही जनजागरण यात्रा ने विकास खण्ड करण्डा के ग्राम सबुआ में पड़ाव किया। आज यहां आयोजित सत्संग सभा में उन्होंने कहा कि सन्तों, महापुरुषों के सत्संग में किसी की निन्दा, आलोचना नहीं की जाती। यहां तो भगवान की भक्ति की प्रेरणा दी जाती है। जिस तरह दुनिया के ज्ञान की शिक्षा विद्यालयों में दी जाती है उसी प्रकार अध्यात्मवाद, रूहानियत की शिक्षा संतों महात्माओं के द्वारा उनके सत्संगों व सानिध्य से मिलती है। सारी आत्मायें प्रभु के देश से आने वाली आकाशवाणी, देववाणी, गैवी आवाजों पर उतार कर लाई गईं। अब आत्मा का सम्बन्ध शब्द से टूट गया। इसलिये उसे यह बोध नहीं है कि वह इस शरीर में कैसे आई। अब इसमें से अपने अजर-अमर देश, सच्चे वतन कैसे पहुंचेगी। इसका भेद सन्त सतगुरु ही बतायेंगे।

जिस प्रकार हवा, पानी का कोई बंटवारा नहीं उसी प्रकार भगवान का भी कोई बंटवारा नहीं है क्योंकि भगवान ने सभी मनुष्यों को एक ही समान बनाया है। भगवान की तरफ से आपको सब अधिकार दिये गये हैं। अच्छा करें या बुरा करें। लेकिन फल भोगने में परतन्त्र हैं। पैदा होने से पहले सबने भजन का वादा किया था लेकिन जब बड़े हुए तो वादा भूल कर बुरे कर्मों को करने में लग गये और कर्मों का बोझा आत्मा पर जमा करते गये। जब यहां से जाने का समय आया तो सतगुरु के सिवा अन्य कोई मदद नहीं कर सकता। सतगुरु की प्राप्ति जीवन में सबसे बड़ी प्राप्ति है। जब वह मिल जायेंगे तो आप को सुरत-शब्द योग (नाम योग) साधना की युक्ति बता देंगे। जब आप बताई हुई विधि से साधना करेंगे तो आप के अन्दर दोनों भौंहों के बीच बिराजमान दिव्य दृष्टि व दिव्य कान खुल जायेंगे। आप त्रिकालदर्शी हो जायेंगे और आपकी जीवात्मा पलभर में अरबो-खरबो मील का सफर तय करेगी। आप का जीवन धन्य हो जायेगा।

उन्होंने ‘‘जैसा खाये अन्न, वैसा होवे मन।’’ पंक्ति को उद्धृत करते हुए कहा कि मानव शाकाहारी प्राणी है लेकिन अपनी बुद्धि व बल से पशु- पक्षियों की हिंसा करता है। इससे मानव में हिंसा की प्रवृत्ति पैदा होती है। इसलिये शाकाहार को अपनायें, शराब आदि नशीले पदार्थों का त्याग करें। अच्छे समाज के निर्माण में सहयोग करें। साधना पर जोर देते हुए कहा कि रास्ता सच्चा है जब आप बताई हुई विधि से सुमिरन, ध्यान, भजन करेंगे तो अनुभव होगा। आपने हमको अपना कीमती समय दिया इसके लिये आपके आभारी हैं। सबका जीवन मंगलमय हो। शांति व्यवस्था में पुलिस प्रशासन ने सहयोग किया।

इस अवसर पर इन्द्रदेव यादव, रामसेवक कुशवाहा, परमानन्द गौड़, श्याम सुन्दर कुशवाहा, राम नारायण, अविनाश यादव, अंगद पाल, सहयोगी संगत हरदोई के अनिल कुमार, महेन्द्र, मलिखेराम, धीरेन्द्र आदि मौजूद रहें। शान्ति व्यवस्था में पुलिस प्रशासन ने सहयोग किया। कार्यक्रम के बाद जनजागरण यात्रा अगले कार्यक्रम इचौली ब्लाक मुहम्मदाबाद के लिये प्रस्थान कर गई। यहां कल (आज) दोपहर 12 बजे से सत्संग संदेश आयोजित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *