Dhurandhar: ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है. रणवीर सिंह की फिल्म में मौजूद सभी कलाकारों को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. धुरंधर के गाने भी सोशल मीडिया से लेकर स्पॉटीफाई तक पर छाए हुए हैं. यही वजह है कि ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर हर दिन शानदार कमाई कर रही है. रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन, राकेश बेदी और सारा अर्जुन की फिल्म ने सिर्फ 10 दिन के अंदर भारत में 350 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, धुरंधर ने अब तक करीब ₹600 करोड़ का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है.
‘धुरंधर‘ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन, एडवेंचर, स्पाई और थ्रिलर फिल्म को इतना पसंद किया गया कि इसने सिर्फ 12 दिनों में 411.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया.
अब आज 13वें दिन 4:10 बजे तक फिल्म ने 8.68 करोड़ कमाते हुए टोटल 420.43 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. सैक्निल्क पर उपलब्ध आज का डेटा फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.
‘धुरंधर‘ सबसे खतरनाक लिस्ट में जगह बना चुकी है
‘धुरंधर’ अब तक हिंदी में रिलीज हुई 990 बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1000 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में 10वीं जगह पर पहुंच गई है. इन टॉप 10 कमाई वाली फिल्मों की लिस्ट सैक्निल्क के मुताबिक आप नीचे देख सकते हैं.
- पुष्पा 2- 812.14 करोड़
- स्त्री 2- 597.99 करोड़
- छावा- 585.7 करोड़
- जवान- 582.31 करोड़
- गदर 2- 525.7 करोड़
- पठान- 524.53 करोड़
- बाहुबली 2- 510.99 करोड़
- एनिमल- 502.98 करोड़
- केजीएफ 2-435.33 करोड़
- धुरंधर- 419 करोड़
धुरंधर की कहानी
फिल्म की कहानी मिशन धुरंधर की है. शुरुआत कंधार विमान अपहरण से होती है और उसके बाद संसद पर आतंकी हमले का भी जिक्र आता है. इन सब घटनाओं को देखने के बाद एक मिशन को अंजाम दिए जाने का फैसला लिया जाता है. भारत एक शख्स को पाकिस्तान भेजता है और वहां के अंडरवर्ल्ड को नेस्तनाबूद करने की जिम्मेदारी देता है. यह शख्स रणवीर सिंह है, और वह कराची के कुख्यात लयारी टाउन में जाकर रहमान डकैत यानी अक्षय खन्ना का भरोसेमंद बनने की कोशिश करता है. फिल्म की लेंथ बहुत ज्यादा है. इसी लंबाई की वजह से कहानी थोड़ी खींची हुई लगती है और सीन भी खिंचते हुए से जान पड़ते हैं.
इसे भी पढ़ें:-अहमदाबाद के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस