Delhi news: दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मंत्री आशीष सूद ने कहा कि प्रदूषण सिर्फ पिछले 10 महीने में उपजा हुआ मुद्दा नहीं है. दिल्ली का अपना कोई मौसम नहीं है. दिल्ली में प्रदूषण में आस-पास के राज्यों का एक बड़ा योगदान होता है. मंत्री ने इस दौरान बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग ने 10 हजार क्लास रूम में एयर प्यूरीफायर लगाने का टेंडर जारी किया है. उन्होंने कहा कि प्रदूषण एक दिन की समस्या नहीं है, इसके लिए लंबे समय तक काम करना पड़ेगा.
क्लासरूम में प्यूरीफायर लगाने की योजना
शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने ऐलान किया है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 10,000 एयर प्यूरीफायर लगाए जाएंगे.पहले चरण में ये शुरू होगा और बाद में सभी सरकारी स्कूलों के हर क्लासरूम तक पहुंचेगा. इससे इनडोर एयर क्वालिटी बेहतर होगी और प्रदूषण के हानिकारक पार्टिकल्स फिल्टर हो जाएंगे.बच्चों को साफ हवा में पढ़ाई करने का मौका मिलेगा और सर्दियों में बार-बार ऑनलाइन शिफ्ट होने की समस्या कम हो जाएगी.
एक दिन की समस्या नहीं है प्रदूषण
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मंत्री ने कहा, ‘EV पालिसी की बात करते थे. इस योजना में भी जो 45 करोड़ को सब्सिडी देनी थी वो नहीं दिया. वो पैसा आज हमारी सरकार दे रही है. प्रदूषण एक दिन की समस्या नहीं है. इसके लिए दीर्घकालीन प्रशासनिक योजना चाहिए.’
दिल्ली में प्रदूषण का मौजूदा हाल कितना गंभीर?
आज यानी 19 दिसंबर 2025 को दिल्ली का AQI ‘वेरी पूअर’ से ‘सीवियर’ कैटेगरी में है.कई जगहों पर 387 से लेकर 480 तक रिकॉर्ड किया गया. स्मॉग की मोटी चादर छाई हुई है.सांस लेने में तकलीफ हो रही है.आंखों में जलन और गले में खराश आम शिकायत है.GRAP स्टेज-4 लागू है जिसके तहत कंस्ट्रक्शन रोक दिया गया है.कुछ गाड़ियों पर बैन है और ऑफिसेस में 50% स्टाफ वर्क फ्रॉम होम कर रहा है.
इसे भी पढ़ें:-हाई-टेंशन तार की चपेट में आने से बाप-बेटे और भतीजे की मौत, मुआवजे की मांग