हाई-टेंशन तार की चपेट में आने से बाप-बेटे और भतीजे की मौत, मुआवजे की मांग

Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में फ़कुली ओपी थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है. जहां खेत में पटवन के दौरान एक ही परिवार के तीन सदस्यों की करंट लगने से मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों के बीच चीख पुकार मची हुई है. वहीं मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

हाई-टेंशन तार की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत

अधिकारियों के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 10 बजे के आसपास हुई है. सबसे पहले 60 वर्षीय चंदेश्वर राय उस तार की चपेट में आ गए. उन्हें करंट लगते देख आसपास मौजूद लोग घबरा गए. अपने पिता को तड़पता देख उनका पुत्र मिठ्ठू कुमार और रिश्तेदार विक्की कुमार उन्हें बचाने के लिए दौड़े, लेकिन दुर्भाग्यवश वे भी बिजली के तार के संपर्क में आ गए.

पुलिस ने मामले की शुरू की जांच

वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हाई-टेंशन तार खेत में कैसे और किन परिस्थितियों में गिरा. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस दुखद घड़ी में शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है.

इसे भी पढ़ें:-यूपी में रोजगार को लेकर बड़ी खबर, CM योगी के सामने 6500 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव किए पेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *