Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रिसमस के मौके पर आज दिल्ली के कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन पहुंचे, जहां उन्होने प्रार्थना सभा में भाग लिया और लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी. यह चर्च दिल्ली के सबसे पुराने और बड़े चर्चों मे से एक है. प्रार्थना सभा के दौरान पीएम मोदी के साथ चर्च से जुड़े लोग और श्रद्धालु मौजूद रहे.
देशवासियों को दीं शुभकामनाएं
इससे पहले उन्होंने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि ईसा मसीह की शिक्षाएं समाज में सद्भाव को और मजबूत करती रहेंगी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘‘शांति, करुणा और आशा से भरे आनंदमय क्रिसमस की सभी को शुभकामनाएं. ईसा मसीह की शिक्षाएं हमारे समाज में सद्भाव को सुदृढ़ करें.’’
ईसाई समुदाय से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेते रहे हैं PM मोदी
बता दें कि पिछले कुछ सालों से, पीएम मोदी नियमित रूप से ईसाई समुदाय से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. 2023 में ईस्टर के दौरान, उन्होंने दिल्ली के सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. 2023 में क्रिसमस पर, उन्होंने दिल्ली में अपने आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर एक कार्यक्रम की मेजबानी की थी. 2024 में, उन्होंने मंत्री जॉर्ज कुरियन के आवास पर एक डिनर में और कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. सूत्रों ने बताया कि यह समुदाय के साथ उनके नियमित जुड़ाव को दर्शाता है.
उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने भी क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं
सी.पी. राधाकृष्णन ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आशा, प्रेम और दयालुता से परिपूर्ण आनंदमय क्रिसमस की सभी को शुभकामनाएं. ईसा मसीह का संदेश हमें अधिक मजबूत और संवेदनशील समुदाय बनाने के लिए प्रेरित करे और उनकी शिक्षाएं हमारे संबंधों को मजबूत करते हुए स्थायी शांति को बढ़ावा दें.” बृहस्पतिवार को दुनिया भर में क्रिसमस मनाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:-गरीब रथ की चपेट में आए एक ही परिवार के 5 लोग, रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय हुई घटना