BHU Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी राहत की खबर है. देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में शामिल बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) ने साल 2025 के लिए नई भर्ती का एलान किया है. इस भर्ती के तहत प्रोग्राम असिस्टेंट, वार्ड सहायक और सफाई कर्मचारी जैसे पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. खास बात यह है कि इस भर्ती में 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन तक पढ़े उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन रखी गई है और अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2025 तय की गई है.
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव
प्रोग्राम असिस्टेंट बनने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सेकेंड क्लास ग्रेजुएट होना आवश्यक है. साथ ही छह महीने का कम्प्यूटर प्रशिक्षण या कम्प्यूटर डिप्लोमा के साथ एक साल का अनुभव होना जरूरी है. वार्ड सहायक/हॉस्पिटल अटेंडेंट पद के लिए 10वीं पास होना और अस्पताल या संबंधित क्षेत्र में एक साल का अनुभव आवश्यक है. सफाई कर्मचारी पद के लिए 8वीं पास उम्मीदवार और एक साल का अनुभव जरूरी है.
प्रोग्राम असिस्टेंट
इस पद के लिए सेकेंड क्लास ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ या तो 6 महीने की कंप्यूटर ट्रेनिंग होनी चाहिए, या फिर कंप्यूटर डिप्लोमा के साथ कम से कम 1 साल का कार्य अनुभव होना जरूरी है.
वार्ड सहायक / हॉस्पिटल अटेंडेंट
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम 1 साल का अनुभव भी मांगा गया है.
सफाई कर्मचारी / सैनिटरी अटेंडेंट
इस पद के लिए 8वीं पास उम्मीदवार पात्र हैं. इसके अलावा 1 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.
आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को आवेदन पत्र ऑफलाइन भरना होगा. सबसे पहले BHU की आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करें और साफ-सुथरे अक्षरों में भरें. फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाना, हस्ताक्षर करना और शैक्षणिक एवं अनुभव प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित कॉपी संलग्न करना आवश्यक है.
इसे भी पढ़ें:-क्रिसमस पर कैथेड्रल चर्च पहुंचे PM मोदी, प्रार्थनासभा में लिया हिस्सा