OTT Shows: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लोग फिल्में देखने से ज्यादा वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं. जैसे ही कोई सीरीज रिलीज होती है लोग उसे देखने के लिए उतारू हो जाते हैं. हर हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई सीरीज आती हैं. कुछ लोगों का दिल जीत लेती हैं तो कुछ को देखकर मजा नहीं आता है. बीते हफ्ते की ऑरमैक्स की रिपोर्ट सामने आ गई है. जिसमें टॉप 5 सीरीज के बारे में बताया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक इन पांच सीरीज को सबसे ज्यादा देखा गया है. इस लिस्ट में पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस भी शामिल है. आइए आपको पूरी लिस्ट के बारे में बताते हैं.
2025 के टॉप 10 सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले OTT शो ये हैं
- क्रिमिनल जस्टिस सीज़न 4 : 38.8 मिलियन, ये (जियो हॉटस्टार)
- आश्रम सीज़न 3 पार्ट 2 (प्राइम वीडियो): 35.3 मिलियन
- स्पेशल ऑप्स 2 (जियो हॉटस्टार): 27.6 मिलियन
- पंचायत सीज़न 4 (प्राइम वीडियो): 23.8 मिलियन
- द फैमिली मैन सीज़न 3: 22.5 मिलियन
- पाताल लोक सीज़न 2 (प्राइम वीडियो): 16.8 मिलियन
- द लीजेंड ऑफ हनुमान सीज़न 6 (जियो हॉटस्टार): 16.2 मिलियन
- द रॉयल्स (नेटफ्लिक्स): 15.5 मिलियन
- द सीक्रेट ऑफ शिलादार्स (जियो हॉटस्टार): 14.5 मिलियन
- चिड़िया उड़ (जियो हॉटस्टार): 13.7 मिलियन
इसे भी पढ़ें:-समर्थ संत महात्मा से मिलने की जरुरत: पंकज जी महाराज