Police Constable Recruitment 2026: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे 10वीं पास युवाओं के लिए एक बहुत बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है. अगर आप पुलिस विभाग में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो अब आपके पास उसे पूरा करने का शानदार मौका है. जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने जम्मू-कश्मीर पुलिस विभाग में कांस्टेबल (कार्यकारी) पदों पर बड़ी संख्या में भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
यह भर्ती खास तौर पर उन युवाओं के लिए है, जो कम शैक्षणिक योग्यता के बावजूद सरकारी सेवा में शामिल होना चाहते हैं. पुलिस कांस्टेबल की नौकरी न सिर्फ सम्मानजनक होती है, बल्कि इसमें नौकरी की सुरक्षा और भविष्य की अच्छी संभावनाएं भी होती हैं. इस भर्ती के जरिए हजारों युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है.
शैक्षणिक योग्यता
पुलिस कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है.
आयु-सीमा
उम्मीदावरों की आयु की गणना 01 जनवरी, 2025 के आधार पर की जाएगी. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28, 30 और 40 वर्ष निर्धारित की गई है.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, पीएसटी और पीईटी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा में गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक की नेगेटिव मार्किंग भी जाएगी.
एप्लीकेशन फीस
आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना अनिवार्य है. अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 700 रुपये निर्धारित है, जबकि एससी एवं एसटी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 600 रुपये निर्धारित है.
आवेदन कैसे करें?
1. उम्मीदवार आवेदन करने के लिए सबसे पहले JKSSB की आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर मौजूद लॉगिन / रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
3. अब नया रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें.
4. वहीं अब आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यान से भरें.
5. इसके साथ ही जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
6. अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
7. लास्ट में फॉर्म को सबमिट कर उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें.
इसे भी पढ़ें:-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने INS वाघशीर पर की ऐतिहासिक समुद्री यात्रा, जानिए नौसेना के लिए क्यों खास है ये पनडुब्बी?