Bihar: मोतिहारी में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 47वीं बटालियन ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. एसएसबी ने नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से प्रवेश कर रहे 3 बांग्लादेशी नागरिकों और उनकी मदद कर रहे एक भारतीय युवक को गिरफ्तार किया है. इस घटना के बाद सीमा सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं.
गुप्त सूचना ने खोला राज
पुलिस को पहले से ही खुफिया जानकारी मिली थी कि तीन बांग्लादेशी नागरिक नेपाल के रास्ते से भारत में दाखिल होने की कोशिश कर रहे हैं. एसएसबी की टीम ने सीमा पर निगरानी बढ़ाई और हरैया थाने की पुलिस के साथ मिलकर जाल बिछाया. जैसे ही संदिग्धों ने सीमा पार करने की कोशिश की तो उन्हें दबोच लिया गया.
घुसपैठियों की हुई पहचान
गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद सबैज और मोहम्मद शनिहुर रहमान के रूप में हुई है. ये सभी बांग्लादेश के रहने वाले हैं और उनके पास कोई वैध पासपोर्ट या वीजा नहीं था. पुलिस का कहना है कि ये लोग संभवतः रोजगार या अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के लिए भारत आ रहे थे.
भारतीय सहयोगी का खुलासा
घटना में एक ट्विस्ट तब आया जब जांच में एक भारतीय नागरिक की भूमिका सामने आई. पुलिस ने उसे तीनों बांग्लादेशियों को सहयोग करने, शायद रास्ता दिखाने या छिपाने में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया. हालांकि, उसका नाम अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक वह स्थानीय निवासी है और पहले भी सीमा पार गतिविधियों में संलिप्त रहा हो सकता है. एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि ऐसे सहयोगी अक्सर पैसे के लालच में घुसपैठियों की मदद करते हैं जो देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है. इस बीच तीनों बांग्लादेशियों को हरैया थाने सौंप दिया गया, जहां पूछताछ जारी है.
इसे भी पढ़ें:-तमिल की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ कमाए नोट, हफ्ते भर में बनी ब्लॉकबस्टर