Delhi: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी से मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट तक मुलाकात हुई है. इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच मंत्रिमंडल विस्तार और 2027 चुनाव को लेकर मंथन किया. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम योगी गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे. इन मुलाकातों के बाद अब मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.
संगठन और सरकार दोनों पर नजर
सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. कुछ विभागों में फेरबदल, नए चेहरों को जिम्मेदारी देने और संगठन-संतुलन बनाए रखने जैसे बिंदुओं पर विचार किया गया. माना जा रहा है कि राज्य सरकार के कामकाज को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में यह बातचीत महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के मुद्दे
इसके अलावा केंद्र और राज्य के बीच समन्वय, विकास परियोजनाओं की प्रगति और प्रशासनिक अनुभवों के आदान-प्रदान पर भी बातचीत होने की चर्चा है. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने प्रदेश में चल रही योजनाओं और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी सीएम योगी से फीडबैक लिया.
2027 की चुनावी तैयारी पर संकेत
बैठक में वर्ष 2027 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीतिक विमर्श (Yogi Adityanath Meets Narendra Modi) हुआ. संगठन की मजबूती, जमीनी फीडबैक, क्षेत्रीय संतुलन और जनहित से जुड़े मुद्दों को केंद्र में रखकर आगे की रूपरेखा तय करने पर फोकस रहा. यह मुलाकात ऐसे समय हुई है, जब उत्तर प्रदेश की राजनीति धीरे-धीरे चुनावी मोड की ओर बढ़ रही है.
इसे भी पढ़ें:-आगरा–ग्वालियर हाईवे पर कोहरे से बड़ा हादसा, 7 वाहनों की टक्कर; 2 लोगों की मौत, कई घायल