Uttarakhand: उत्तराखंड के बागेश्वर में मंगलवार सुबह भूकंप के झटकों ने लोगों को हिला दिया. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई. झटके इतनी तेज थे कि हरिद्वार और ऋषिकेश तक महसूस किए गए. भूकंप के बाद प्रशासनिक अधिकारी स्थिति का जायजा लेते हुए मौके पर पहुंचे.
सुबह-सुबह भूकंप के झटके
जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर में मंगलवार सुबह 7:25 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है. सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस होते ही लोगों की नींद खुल गई और ठंड के बावजूद वे घरों से बाहर निकल आए. ऑफ्टर शॉक के डर से कई लोग सुरक्षित स्थानों की ओर बढ़ गए.
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, बागेश्वर में भूकंप का केंद्र था और यह जमीन के 10 किलोमीटर नीचे स्थित था. इसका असर बागेश्वर से 174 किलोमीटर दूर ऋषिकेश और 183 किलोमीटर दूर हरिद्वार तक महसूस किया गया. भूकंप के कारण उत्तरकाशी से देहरादून तक हलचल देखी गई.
जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं
भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग कुछ देर के लिए सतर्क हो गए. हालांकि, किसी प्रकार की अफरा-तफरी नहीं हुई. तहसीलों से प्राप्त सूचना के अनुसार समाचार लिखे जाने तक किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है.
प्रशासन रख रहा है स्थिति पर नजर
भूकंप के बाद प्रशासन द्वारा स्थिति पर नजर रखी जा रही है. आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने आमजन से अपील की है कि वह सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन को सूचित करें.
10 दिसंबर को पिथौरागढ़ में आया था भूकंप
दस दिसंबर को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ की धरती भूकंप के झटके से डोली उठी थी. धारचूला तहसील के चीन सीमा से लगी उच्च हिमालयी व्यास घाटी में सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया था.
पिछले दिनों में कई बार महसूस हुए भूकंप के झटके
वहीं कल शाम 6:25 बजे पाकिस्तान में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया. उससे पहले अफगानिस्तान में भी धरती कांपी थी. इसकी तीव्रता 4.2 मापी गई. वहीं कल दोपहर म्यामांर और तजिकिस्तान में भी 5.0 और 3.7 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए.
इसे भी पढ़ें:-दिल्ली में कड़ाके की ठंड, जानें यूपी-बिहार समेत अन्य राज्यों का भी हाल