UP News: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीड़ा) क्षेत्र के सेक्टर-11 में प्रस्तावित फिनटेक हब परियोजना को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. लगभग 250 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित किए जाने वाले इस फिनटेक हब की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) वर्तमान में तैयार की जा रही है. डीपीआर निर्माण के लिए परामर्श कार्य कश्मन एंड वेकफील्ड द्वारा किया जा रहा है, जिसमें भूमि उपयोग, कनेक्टिविटी, आर्थिक विकास और सामाजिक अवसंरचना जैसे अहम बिंदुओं पर गहन अध्ययन किया जा रहा है.
वरिष्ठ अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी
कार्यशाला में प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों—नागेंद्र प्रताप (आईएएस), अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, शैलेंद्र कुमार भाटिया (आईएएस), अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी तथा राजेश कुमार (आईएएस), अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी—ने भी सक्रिय सहभागिता की और अपने महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए.
SaaS, बीमा और बैंकिंग क्षेत्र के प्रतिनिधि शामिल
कार्यशाला में सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस (SaaS), बीमा और बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ-साथ रियल एस्टेट डेवलपर्स की भी उल्लेखनीय भागीदारी रही. सभी प्रतिभागियों ने फिनटेक हब के विकास मॉडल, नियामक ढांचे और प्रस्तावित हब के सुचारु संचालन के लिए आवश्यक अवसंरचनात्मक व्यवस्था को लेकर अपने सुझाव साझा किए. विस्तृत वित्तीय रिपोर्ट (डीएफआर) में सम्मिलित किए जाने का प्रस्ताव रखा गया है.
मॉडल फिनटेक हब के रूप में विकास
YEIDA ने स्पष्ट किया कि यह परियोजना आर्थिक सशक्तिकरण, समृद्धि और जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने पर केंद्रित होगी. प्राधिकरण ने दोहराया कि फिनटेक हब की अंतिम परियोजना रिपोर्ट हितधारकों से मिले उपयुक्त सुझावों को विधिवत सम्मिलित करते हुए तैयार की जाएगी, जिससे यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र को देश के प्रमुख फिनटेक और तकनीकी केंद्र के रूप में विकसित किया जा सके. यह परियोजना ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा करेगी और फिनटेक उद्योग के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरेगी.
इसे भी पढ़ें:-उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.5 रही तीव्रता