परिवहन मंत्री ने विक्रमादित्य पांडे को अर्पित की श्रद्धांजलि, बोले-गरीबों के सच्चे हिमायती

Ballia: पूर्व मंत्री स्व. विक्रमादित्य पांडेय महान शिक्षक के साथ ही विकास के प्रति समर्पित रहने वाले व्यक्ति थे। उनका व्यक्तित्व समाज के लिए आज भी प्रेरणास्रोत हैं। यह बातें बुधवार को प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने टाउन हाल में स्व. विक्रमादित्य पांडेय की पुण्यतिथि पर आयोजित सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा में कही।

उन्होंने कहा कि वे गांव-गरीब व किसान के हित में आजीवन कार्य करते रहे। विक्रमादित्य पांडेय की सोच में अंतिम व्यक्ति का जीवन परिवर्तन ही विकास था। उनके विकास के संकल्पों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने जिले में विकास की बुनियाद रखी और कई बड़े कार्य कराए। ऐसे नेताओं के पदचिन्हों पर चलने से ही समाज में समरसता आएगी।

परिवहन मंत्री ने कहा कि विक्रमादित्य पांडेय दूरदर्शी सोच के नेता थे और संबंधों का निर्वाह करने में तत्परता से आगे रहते थे। विकास के प्रति उनकी सोच ने ही उन्हें महान बनाया। नेता के साथ वे शिक्षाविद भी थे। उनका सादा जीवन और जनहित के प्रति समर्पण आज भी आमजन के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इस दौरान मंत्री ने दर्जनों लोगों में कंबल वितरित किया और कहा कि इसके माध्यम से स्व.पाण्डेय की सेवा और संवेदना के आदर्शों को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। उनका सादा जीवन और जनहित के प्रति समर्पण आज भी कार्यकर्ताओं और आमजन के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में जनसेवा, सामाजिक न्याय और गरीब-वंचितों के अधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष किया।

इस दौरान परिवहन मंत्री ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षाविद जनार्दन राय, मंडल अध्यक्ष सोनी तिवारी, पूर्व प्रमुख गुड्डू राय, राजेश गुप्ता, पप्पू सिंह, बिकाऊ सिंह, प्रधान संजय यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *