Flying snakes: सांप का नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. धरती के सबसे खतरनाक और जहरीले जीवों में सांप शामिल हैं. दुनिया में सांप की तीन हजार से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं. इनमें कुछ सांप बेहद जहरीले होते हैं. भारत में सांपों की ऐसी 69 प्रजातियां पाई जाती हैं जो बेहद खतरनाक होती हैं. इनमें 29 समुद्री सांप हैं, तो वहीं 40 जमीन पर रहने वाले हैं. आपने भी उड़ने वाले सांपों के बारे में सुना होगा. इन्हें वैज्ञानिक रूप से क्राइसोपेलिया कहा जाता है, जो काफी आकर्षक जीवों में से एक हैं.
इन सापों में कितना होता है जहर
ये सांप असल में उड़ते नहीं हैं, बल्कि एक पेड़ से दूसरे पेड़ तक फिसलते हुए छलांग लगाते हैं. ये अपने शरीर को चपटा कर लेते हैं और हवा में ग्लाइड करते हैं, जिससे दूर तक पहुंच जाते हैं. यही वजह है कि इन्हें आम भाषा में उड़ने वाला सांप कहा जाने लगा. उड़ने वाले सांपों को हल्का जहरीला माना जाता है. इनका जहर इंसानों को मारने के लिए नहीं, बल्कि छोटे जीवों को काबू में करने के लिए होता है. ये सांप छिपकली, मेंढक, छोटे पक्षी और कभी-कभी छोटे स्तनधारियों को पकड़ने के लिए अपने जहर का इस्तेमाल करते हैं.
कहां-कहां मिलते हैं उड़ने वाले सांप?
उड़ने वाले अधिकतर सांप दक्षिण पूर्व एशिया, भारत और श्रीलंका के जंगलों में पाए जाते हैं. वियतनाम, थाईलैंड, कंबोडिया, म्यांमार, लाओस, इंडोनेशिया, फिलिपींस और दक्षिणी चीन जैसे देशों में आमतौर पर दिखाए देते हैं. भारत में भी उड़ने वाली कुछ प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें गोल्डन ट्री स्नेक जैसे नाम शामिल है. यह सांप ऊंचे पेड़ पर रहते हैं ताकि ये एक शाखा से दूसरी शाखा पर छलांग लगा पाएं.
इसे भी पढ़ें:-बिहार में आज से शुरू होंगी 3 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन, इन शहरों को मिलेगा फायदा