Border 2: अबतक बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का तूफान था. पर अब वक्त आ गया है बोरिया बिस्तर बांधकर निकलने का. क्योंकि 23 जनवरी से थिएटर्स में सिर्फ सनी देओल की दहाड़ सुनाई देगी. उनकी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ रिलीज होने वाली है, जिसके लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. पर सबसे खास बात यह है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग की रफ्तार ने सबसे होश उड़ा दिए हैं. पहले दिन के लिए जबरदस्त बुकिंग की जा रही है.
एडवांस बुकिंग से कमाए करोड़ों
फिल्म की एडवांस बुकिंग 19 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है, जिससे ओपनिंग डे के कलेक्शन को लेकर उत्साह और बढ़ गया है. बॉर्डर 2 के एक ही दिन में 73 हजार से ज्यादा टिकट्स बिक चुके हैं. फिल्म के अभी तक 11042 शोज लगे हैं. ये शोज का नंबर भी आने वाले दिनों में बढ़ने वाला है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक बॉर्डर 2 ने एडवांस बुकिंग से 7.29 करोड़ की कमाई कर ली है. इसमें ब्लॉक सीट्स भी शामिल हैं. फिल्म को रिलीज होने में अभी 3 दिन बाकी हैं और अगर ऐसे ही बुकिंग चलती रही तो फिल्म एडवांस बुकिंग से ही कई फिल्मों के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के रिकॉर्ड तोड़ देगी.
सनी देओल की फिल्म को ही दी मात
‘बॉर्डर 2’ ने सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ को ही बड़ी टक्कर दे डाली है. ‘जाट’ ने रिलीज से पहले 2.4 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग की थी और ओपनिंग डे पर 9 करोड़ रुपये नेट कमाए थे. रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ इस स्टेज पर सिर्फ एक करोड़ रुपये तक पहुंच पाई थी. जबकि ‘गदर 2; की एडवांस बुकिंग करीब 2.2 करोड़ रु. थी. दिलचस्प बात ये है कि ‘धुरंधर’ ने पहले दिन 28 करोड़ रुपये और ‘गदर 2’ ने 40 करोड़ रु. की शानदार ओपनिंग की थी. ऐसे में ‘बॉर्डर 2’ का इन फिल्मों से आगे निकलना इस बात का इशारा है कि फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बड़े आंकड़े छू सकती है.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बॉर्डर 2 का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है. फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ के अलावा अहान शेट्टी, मोना सिंह, सोनम बाजवा, अन्या सिंह और मेधा राणा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. इसका निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स और जेपी फिल्म्स ने किया है. यह भव्य एक्शन वॉर ड्रामा 23 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस से ठीक पहले दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
इसे भी पढ़ें:-अक्षय कुमार के काफिले में हुई दुर्घटना, ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल