Junior Resident 2026: सरकारी डॉक्टर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है. बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में जूनियर रेजिडेंट के 1445 खाली पदों पर भर्ती का ऐलान किया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 फरवरी 2026 तय की गई है.
कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती में वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास MBBS की डिग्री हो. यह डिग्री राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद या राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग से मान्यता प्राप्त होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना जरूरी है.
उम्र सीमा
भर्ती में जनरल कैटेगरी के लिए 37 साल की अधिकतम उम्र रखी गई है. वहीं जनरल कैटेगरी में महिला कैंडिडेट्स के लिए 40 साल उम्र का प्रावधान रखा गया है. पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 40 साल और एससी/एसटी कोटे के उम्मीदवारों के लिए 42 साल अधिकतम उम्र तय की गई है. दिव्यांग अभ्यर्थियों को 10 साल तक की उम्र में छूट रहेगी.
चयन कैसे होगा?
उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. पहले शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी, इसके बाद चुने गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर अंतिम चयन होगा.
कितना मिलेगा वेतन?
जिन उम्मीदवारों का चयन जूनियर रेजिडेंट पद के लिए होगा, उन्हें हर महीने 65 हजार रुपये वेतन दिया जाएगा. यह वेतन नए डॉक्टरों के लिए एक अच्छा पैकेज माना जा रहा है. भर्ती का कार्यकाल यानी टेन्योर एक साल का होगा.
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाना होगा.
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद उम्मीदवारों को अपने आपको पहले रजिस्टर करना होगा.
- इसके बाद उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र भरना होगा.
- इसके बाद उम्मीदवार अपने फॉर्म को सबमिट कर दें.
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर लें.
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें.
इसे भी पढ़ें:-नोएडा में ओवरटेक के चक्कर में बड़ा हादसा, ट्रक से टकराई कार, एक की मौत, तीन घायल