Delhi: देश की दिल्ली में साल 2025 के अपराध के आंकड़े बताते हैं कि कई गंभीर अपराधों में बीते दो सालों की तुलना में कमी दर्ज की गई है. हत्या, लूट, बलात्कार और महिलाओं से जुड़े अपराधों में गिरावट के साथ-साथ पुलिस का मामलों के सुलझाने का रेट भी काफी बेहतर रही है. हालांकि, स्नैचिंग और उगाही जैसे मामलों में अब भी चिंता बनी हुई है.
हत्या के आंकड़े
आंकड़ों के मुताबिक, साल 2025 में हत्या के 491 मामले दर्ज हुए, जबकि 2023 में यह संख्या 506 और 2024 में 504 थी. राहत की बात यह है कि हत्या के मामलों में 95 फीसदी से ज्यादा केस सॉल्व हो चुके हैं. हत्या की कोशिश के मामलों में भी हल्की गिरावट देखने को मिली. 2023 में जहां हत्या की कोशिश में 757 मामले थे,तो 2024 में 898 मामले सामने आए थे, वहीं 2025 में यह संख्या घटकर 854 रह गई. इन मामलों में पुलिस की सॉल्विंग रेट करीब 98 फीसदी रही.
लूट के मामलों में कमी
लूट (रॉबरी) के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है. 2023 में 1654 मामले ,2024 में 1510 से घटकर 2025 में यह संख्या 1326 रह गई. इनमें से 97 फीसदी से ज्यादा मामलों को पुलिस ने सुलझा लिया है. महिलाओं के खिलाफ अपराधों की बात करें तो बलात्कार के मामले 2023 में 2141 ,2024 2076 से घटकर 2025 में 1901 रह गए हैं. पुलिस ने इन मामलों में भी 97 फीसदी से ज्यादा केस सॉल्व किए हैं.
बलात्कार
बलात्कार के मामलों में भी कमी देखने को मिली है. 2023 में 2141 मामले सामने आए थे, 2024 में यह संख्या 2076 रही और 2025 में घटकर 1901 रह गई. इन मामलों में पुलिस ने 97 फीसदी केस सुलझाए.
एक्स्टोरशन
एक्स्टोरशन के मामलों में कोई खास असर नहीं पड़ा. 2023 में 204 मामले दर्ज हुए, 2024 में यह संख्या बढ़कर 228 हो गई, जबकि 2025 में घटकर 212 रह गई. हालांकि 2025 में इन मामलों की सॉल्विंग रेट केवल 63 फीसदी था.
स्नैचिंग
स्नैचिंग के मामलों की संख्या भले ही कम हुई हो, लेकिन यह अब भी बड़ी चुनौती बनी हुई है. 2023 में स्नैचिंग के 7886 मामले दर्ज हुए थे, 2024 में 6493 और 2025 में 5406 मामले सामने आए. 2025 में स्नैचिंग मामलों की सॉल्विंग रेट 64 फीसदी था.
महिलाओं से जुड़े अपराध
महिलाओं से जुड़े हुए अपराधों में भी लगातार गिरावट दर्ज की गई. 2023 में 2345 मामले दर्ज हुए थे, जो 2024 में घटकर 2037 और 2025 में 1708 रह गए. ऐसे मामलों को पुलिस ने 95 फीसदी तक सुलझाया.
इसे भी पढ़ें:-यूपी बनेगा डिजिटल अर्थव्यवस्था का केंद्र, यमुना एक्सप्रेस-वे पर 250 एकड़ में बसेगा फिनटेक पार्क