जैसलमेर हाईवे पर बस और टैंकर की भयंकर टक्कर, 4 की मौत, 24 घायल

Rajasthan: जोधपुर के अरना झरना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां बस और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई, वहीं 24 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं. हादसे की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन और चिकित्सा विभाग को अलर्ट किया गया है. घायलों का इलाज पास के मथुरादास माथुर (एमडीएम) अस्पताल में चल रहा है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस दुर्घटना में केवल दो वाहनों की ही टक्कर नहीं हुई है, बल्कि एक के बाद एक चार वाहन आपस में भिड़ गए हैं. इसमें एक मोटरसाइकिल, एक गेटवे कार, एक टैंकर और यात्री बस शामिल है. 

कब और कैसे हुआ हादसा?

पुलिस के मुताबिक, हादसा शाम लगभग 4:30 बजे हुआ, जब विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने पहले एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और फिर बस से टकरा गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और बस में कई यात्री फंस गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचित किया. बचाव दल ने घायल यात्रियों को बस से निकालने में एक घंटे से अधिक समय लगाया.

हादसे में चार लोगों की मौत, 24 यात्री घायल

जानकारी के अनुसार, हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 24 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को 108 एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से जोधपुर के मथुरादास माथुर (एमडीएम) अस्पताल पहुंचाया गया है. कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में सवार सभी यात्री गुजरात के रहने वाले थे, जो रामदेवरा (जैसलमेर) में बाबा रामदेव के दर्शन कर वापस गुजरात लौट रहे थे. हादसा सुनारों की प्याऊ के आगे मुलानाडा रॉयल्टी नाके के पास हुआ.

पुलिस हादसे के कारणों की कर रही जांच

सूचना मिलते ही राजीव गांधी नगर थानाधिकारी रवींद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला. हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर यातायात को आंशिक रूप से बहाल कराया. हादसे के कारण कुछ देर तक हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही. फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें:-दिल्ली में साल 2023 से 2025 के बीच गंभीर अपराधों में आई कमी, जानें कितनी हत्याएं, लूट के मामले आए सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *