UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 26 जनवरी 2026 को 77वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन किया गया. पुलिस महानिदेशक कार्यालय की ओर से गृह विभाग को भेजे गए प्रस्ताव में कुल 35 पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री वीरता पदक एवं मुख्यमंत्री प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किए जाने की संस्तुति की गई है. इनमें 10 पुलिसकर्मियों को साहसिक कार्यों के लिए मुख्यमंत्री वीरता पदक, जबकि 25 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवा के लिए मुख्यमंत्री प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया
35 पुलिसकर्मी सम्मानित
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुल 35 पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने की घोषणा की. विधान भवन के सामने ध्वजारोहण समारोह के बाद यह सम्मान प्रदान किए गए. इनमें 10 पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री वीरता पदक और 25 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवा के लिए मुख्यमंत्री प्रशस्ति पत्र दिया गया.
पुरस्कार और प्रोत्साहन राशि का भी ऐलान
मुख्यमंत्री वीरता पदक से सम्मानित पुलिसकर्मियों को पदक, प्रशस्ति पत्र और 1000 रुपये प्रतिमाह की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. वहीं मुख्यमंत्री प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र के साथ 25 हजार रुपये की एकमुश्त नकद धनराशि प्रदान की जाएगी.
मुख्यमंत्री वीरता पदक से सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों में शामिल हैं-
बुलंदशहर के निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राठौर, एसटीएफ के निरीक्षक अमित, उपनिरीक्षक केशव शांडिल्य, राहुल कुमार, घनश्याम यादव, मुख्य आरक्षी रणधीर सिंह, आरक्षी अमित त्रिपाठी, मथुरा के उपनिरीक्षक अजय कुमार वर्मा, गाजियाबाद के निरीक्षक मनीष बिष्ट और मैनपुरी के उपनिरीक्षक अवनीश कुमार त्यागी.
मुख्यमंत्री प्रशस्ति पत्र से सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मी
उपनिरीक्षक अमित कुमार, आरक्षी शेखर वर्मा, सरफराज अहमद (बरेली), उपनिरीक्षक पीयूष कुमार (लखनऊ कमिश्नरेट), मुख्य आरक्षी सुरेंद्र कुमार, आरक्षी पवन भाटी, सोनू भाटी (मथुरा), एसटीएफ के मुख्य आरक्षी बैजनाथ राम, आलोक रंजन, शिवानंद शुक्ला, आरक्षी विनोद कुमार यादव, आगरा कमिश्नरेट के निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा, जयवीर सिंह, मैनपुरी के आरक्षी नवनीत कुमार, मथुरा जीआरपी के निरीक्षक विकास सक्सेना, मुख्य आरक्षी लोकेश कुमार, जौनपुर के निरीक्षक आदेश त्यागी, मुख्य आरक्षी संदीप कुमार सिंह, आज़मगढ़ के मुख्य आरक्षी सुरेंद्र यादव, अभिमीत कुमार तिवारी, आरक्षी सन्नी कुमार, संभल के उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह, एटीएस के निरीक्षक भारत भूषण तिवारी, मुख्य आरक्षी संजय कुमार और मदन कुमार पासवान शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें:-