दिल्ली-NCR समेत 9 राज्यों में बारिश और तूफान का अलर्ट, पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी जारी

Today’s weather: देश में ठंड का प्रकोप जारी है. बीते रात कुछ गर्मी महसूस हुई थी, लेकिन दिन में फिर ठंड का ऐहसास हो रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने एक नया अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज (27 जनवरी) देश की राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों का मौसम बिगड़ने वाला है. मौसम विभाग ने 13 राज्यों में बारिश के साथ-साथ तूफान का अलर्ट भी जारी किया है. आइए जानते हैं कि आज देश में मौसम कैसा रहने वाला है.

दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली-NCR में आज सुबह से दोपहर तक तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिनकी रफ्तार करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. इसकी वजह से ठंड ज्यादा चुभेगी. कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक भी देखने को मिल सकती है. आज अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

यूपी में भारी बारिश, ओलावृष्टि का अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में परिवर्तन हुआ है. इससे 27-28 जनवरी को प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होने संभावना है. पिछले दिनों पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव समाप्त हो जाने और मौसम शुष्क होने के कारण न्यूनतम तापमान में प्रभावी गिरावट हुई है. इससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम होने के कारण सुबह व शाम के समय भीषण ठंड पड़ रही है.

बिहार में मेघगर्जन और वज्रपात की आशंका

बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है. आईएमडी के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक 28 जनवरी को राज्य के 25 जिलों में बारिश हो सकती है. इनमें भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल के साथ उत्तर बिहार के सभी जिले शामिल हैं. मौसम विभाग ने पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी और शिवहर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में बारिश के साथ मेघगर्जन और वज्रपात की आशंका है.

राजस्थान में हल्की बारिश के आसार

राजस्थान में पिछले तीन दिन कड़ाके की सर्दी के बाद मंगलवार को बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग ने जयपुर सहित 10 जिलों में आज से दो दिन आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. जयपुर में आज सुबह धूलभरी हवा चलने के बाद रुक-रुककर बूंदाबांदी भी हो रही है. राज्य में 28 और 29 जनवरी को घना कोहरा छाएगा और सर्द हवाएं चलेगी. 31 जनवरी से फिर बारिश हो सकती है.

हरियाणा में एक बार फिर बढ़ेगी ठंड

हरियाणा में कड़ाके की सर्दी के बीच मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आज बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने 18 जिलों में चेतावनी जारी की है. गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और मेवात (नूंह) में तेज बारिश होगी. इसके बाद राज्य भर में ठिठुरन और बढ़ने के आसार हैं.

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का अलर्ट

जम्मू-कश्मीर में 27 और 28 जनवरी को हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है. ऊंचे इलाकों में लैंडस्लाइड का खतरा हो सकता है, इसलिए प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को चेतावनी दी है. अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन बादल बने रहेंगे. वहीं, दक्षिण भारत में तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ हिस्सों में आज 27 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है.

इसे भी पढ़ें:-Petrol Diesel Price: मंगलवार को जारी हुआ डीजल-पेट्रोल के नए दाम, टंकी फुल कराने से पहले जान लें आज का भाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *