देश के 9 राज्यों में भीषण ठंड का अलर्ट, इन राज्यों में बारिश की चेतावनी

Delhi: देश के मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. पहाड़ों पर बर्फबारी ने जनजीवन रोक दिया है तो मैदानी इलाकों में शीतलहर लोगों की कंपकंपी बढ़ा रही है. उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड अब खतरा बनती जा रही है. मौसम विभाग (IMD) ने साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं. तेज हवाएं चलेंगी. मूसलाधार बारिश होगी. कोहरा के कारण विजिबिलिटी कम हो जाएगी. दिल्ली-NCR से लेकर बिहार तक लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है.

उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल

लखनऊ समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सुबह हल्का से मध्यम कोहरा रहेगा. दिन में धूप निकलेगी, लेकिन रात में ठंड बढ़ने की संभावना है. 15 जिलों में कोहरे का असर देखा जा सकता है. तेज हवाओं से ठंडक और अधिक महसूस होगी.

बिहार से राजस्थान तक घना कोहरा

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और बिहार के कई इलाकों में मोटी धुंध छाने की चेतावनी है. इससे दृश्यता बहुत कम हो सकती है और यातायात प्रभावित हो सकता है.

 उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम

उत्तराखंड के कई इलाकों में आज सुबह कोहरे का असर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के 5 शहरों में घना कोहरा छाने की संभावना है. हरिद्वार और उधम सिंह नगर में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इसके अलावा देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत के कुछ हिस्सों में सुबह के समय हल्का कोहरा रहने की आशंका है. वहीं, IMD ने राज्य के चार पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में हिमस्खलन (एवलांच) की चेतावनी जारी की है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

श्मीर में बारिश और बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग की ओर से कश्मीर के लिए बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है.मौसम विभाग ने 31 जनवरी की शाम तक आमतौर पर सूखा और बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है. 1 और 2 फरवरी को आमतौर पर बादल छाए रहने और कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है. 3 से 6 फरवरी तक मौसम सूखा रहने का अनुमान है.

इसे भी पढ़ें:-Gold Price Today:  लंबे समय बाद सोने-चांदी के दामों में आई गिरावट, जानें आज का लेटेस्‍ट प्राइस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *