Mosquito Killer Machine : बारिश के मौसम में मच्छरों के साथ ही बरसाती कीड़े-मकोड़े का प्रकोप बेहद ही बढ़ जाता है। ज्यादातर लोग तो मच्छरों की वजह से रातभर सो नहीं पाते जिसके कारण अगले दिन चिड़चिडापन से भरे रहते है, जिससे की अगला दिन भी खराब हो जाता है। लेकिन अब मच्छरों के आक्रमण को मात देने के लिए आ गई है ईको फ्रेंडली इंस्टेंट किलर मशीन। इस मशीन में खास बात तो यह है कि ये ईको फ्रेंडली है और मच्छर खुद उड़कर इस मशीन के पास आते हैं। वहीं इस मशीन में कोई लिक्विड और क्वाइल यूज नहीं करना पड़ता। इसके अलावा भी इस के वजह से हवा में कोई गंध भी नही आती। तो चलिए जानते है इस मशीन के बारे में…
मॉस्किटो किलर मशीन
ये मशीन वजन में भी काफी हल्की है जिससे आव इसे उठाकर कहीं भी लगा सकते है। वहीं इस मशीन में बैंगनी एलईडी लाइट दी गई है, जो मच्छरों को अपनी ओर आकर्षित करती है। जब मच्छर इस मशीन की ओर आते हैं, तो पराबैंगनी प्रकाश तरंग की वजह से मशीन के अंदर ही मर जाते हैं। इस्तेमाल करने के बाद इस इंस्टेट ईको फ्रेंडली किलर मशीन की आप झाल खोलकर आसानी से साफ भी कर सकते हैं।
इस्तेमाल करने का तरीका
इस मॉस्किटो किलर मशीन को बंद जगहो पर इस्तेमाल करने के लिए डिजाइन किया गया है। जब भी आपको इस मशीन को यूज करना हो, तो आप बस मशीन को प्लग इन करें और फिर बटन दबाएं। ऐसा करते ही मशीन चालू हो जाएगी और मच्छरों को मारना शुरू कर देगी।