1 January 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 1 जनवरी को पौष माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि और बुधवार का दिन है. इस दिन उत्तराषाढा नक्षत्र और व्याघात योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
1 January 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा वातावरण रहेगा. आपको व्यवसाय में भी सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. अपनी सोच में नकारात्मकता बिल्कुल ना रखें. आपका कोई मित्र आपके लिए कोई निवेश संबंधी योजना लेकर आ सकता है. लंबे समय से रुका हुआ कोई सरकारी काम पूरा हो सकता है.
वृषभ राशि
आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है. आपको अपने आवश्यक कामों को पूरा करने में अत्यधिक मेहनत नहीं करनी है. आप झगड़ा झंझटो में फंसे रहने के कारण परेशान रहेंगे. आपको अपने कुछ कर्जो से भी काफी हद तक छुटकारा मिलेगा. आप अपने ऑफिस के कामों को पूरा करने में काफी व्यस्त रहेंगे.
मिथुन राशि
आज आप रचनात्मक कार्यों से जुड़कर नाम कमाने में जुटे रहेंगे. आपको अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान देना होगा. कामों को लेकर भाग दौड़ अधिक रहेगी. विद्यार्थियों की शिक्षा में आ रही रुकावटे दूर होगी. आपको ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति की कोई बात बुरी लग सकती है. आपको अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां पर पूरा ध्यान देना होगा.
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए विशेष फलदायक रहने वाला है. संतान पक्ष से आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है. संतान से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो सकती है. परिवार में किसी सदस्य की सेहत पर आपको पूरा ध्यान देना होगा. आप राजनीति में कदम रखने का प्रयास कर सकते हैं, विरोधी आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है. विद्यार्थी किसी परीक्षा में भाग लेंगे तो उसमें सफलता मिलेगी. आप किसी काम को भाग्य के भरोसे ना छोड़े. नौकरी में बदलाव करना आपके लिए अच्छा रहेगा. आपका बिजनेस पहले से ग्रो करेगा. आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा. आपको धन कमाने के नए-नए मार्ग मिलेंगे.
कन्या राशि
आज आपके साख व सम्मान में वृद्धि होगी. जीवनसाथी से आपकी खूब पटेगी. आप भविष्य को लेकर प्लानिंग करेंगे. आपको किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा. किसी से आप कोई गुप्त जानकारी शेयर ना करें. पारिवारिक समस्याएं आपको परेशान करेंगी. किसी पुरानी गलती से आपको सबक लेना होगा.
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आप किसी धार्मिक आयोजन में शामिल हो सकते हैं. माता-पिता किसी काम को लेकर सलाह दे, तो आपको उस पर अमल करना बेहतर रहेगा. किसी संपत्ति संबंधित विवाद में आपको किसी अधिकारी की मदद मिल सकती है, जिससे आपका मामला कोर्ट में जाने से पहले ही सुलझ सकता है.
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए सुख शांति लेकर आने वाला है. आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी, जो आपको खुशी देगी. आपके सहयोगी भी आपके कामों में पूरा साथ देंगे. आपको किसी की कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा. आपकी दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी. आपको अपने करियर को लेकर थोड़ी टेंशन रहेगी.
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है. आपके कामों में आ रही कुछ अड़चन्ने दूर होगी. आपको किसी जोखिम को उठाने से बचना होगा. शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट बहुत ही सोच समझकर करें. आपकी प्रॉपर्टी में भी इजाफा होगा. आपकी संतान से आपका यदि कोई मतभेद चल रहा था, तो वह बढ़ सकता है.
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक रहने वाला है. अपने बिजनेस में नियमों का पूरा पालन करें, वरना आपके सहयोगी भी उन्हें तोड़ सकते हैं, जिससे आपको नुकसान हो सकता है. नौकरी में कार्यरत लोगों के ऊपर काम का दबाव अधिक रहेगा. जीवनसाथी की आपसे खटपट होने की संभावना है.
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है. सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है. बिजनेस में लंबे समय से अटकी हुई कोई डील फाइनल हो सकती है. व्यापार में आप कुछ नया करने की कोशिश करेंगे. आपको अपने खान-पान पर पूरा ध्यान देना होगा. परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है.
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए नये काम में हाथ बढ़ाने के लिए अच्छा रहेगा. आपकी इन्कम के सोर्स भी बढ़ेंगे. आपको अपनी ज़िम्मेदारियों व अपने कामों पर पूरा ध्यान देना होगा. पारिवारिक मामलों का आप संयम रखे, वरना बेवजह के लड़ाई झगड़े बढ़ सकते हैं. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी, जो आपको खुशी देगी.
इसे भी पढ़े:- New Year 2025: बीत जाए हर दर्द का अंधेरा, नया सवेरा लाए सपनों का…इन कोट्स के जरिए दें अपनों को नए साल की शुभकामनाएं
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)