11 April 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 11 अप्रैल को चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि और गुरुवार का दिन है. इस दिन उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र और ध्रुव योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
11 April 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज आपके नौकरी में प्रमोशन के योग है. व्यापार में कुछ समस्या आ सकती है. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी किसी अन्य व्यक्ति के हाथों में ना दें, वरना बनते-बनते कार्य बिगड़ जाएगा. यात्रा के दौरान सावधानी बरते, दुर्घटना की संभावना है. उद्योग धंधे में सहयोगियों से अकारण मतभेद हो सकते हैं. कोर्ट कचहरी के मामले में विशेष सावधानी रखें.
वृष राशि
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में परिश्रम के बाद भी मनोवाछिंत फल की प्राप्ती नहीं होगा. सहयोगियों से मतभेद हो सकते है. किसी के बहकावे में न आए. महत्वपूर्ण कार्यों में संघर्ष बढ़ सकता है. सामाजिक कार्य व्यवहार में संयमपूर्वक व्यवहार करें. विरोधी पक्ष आपको नीचा दिखाने की कोशिश कर सकते हैं. अनावश्यक खर्च बढ़ा रहेगा.
मिथुन राशि
आज आपको नौकरी में पदोन्नति मिल सकता है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अधीनस्थ का सुख प्राप्त होगा. व्यवसाय से जुड़े हुए व्यक्तियों को व्यापार में लाभ उन्नति के योग बनेंगे. सगे संबंधियों, इष्ट मित्रों के सहयोग से कार्यक्षेत्र की मुश्किलें कम होगी. समाज में उच्च पद प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ संपर्क बढ़ेंगे.
कर्क राशि
आज कार्यक्षेत्र में आपका वर्चस्व बढ़ेगा. आपके पहले से रुके हुए कार्य पूरे होंगे. मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. शत्रु पक्ष आपके साथ प्रतिस्पर्धा की भावना से व्यवहार करेंगे. शिक्षा, अध्यन, कृषि क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को लाभकारी संभावनाएं रहेंगी. नौकरीपेशा लोगों को उन्नति प्राप्त हो सकती है. राजनीति में आपका पद एवं कद बढ़ सकता है.
सिंह राशि
आज बेरोजगार लोगों को कोई शुभ सूचना मिल सकती है. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. खेल, विज्ञान, कला आदि के क्षेत्र से जुड़े लोगों को कोई महत्वपूर्ण सफलता मिल सकती है. व्यवसाय से जुड़े लोगों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. आजीविका के क्षेत्र में संलग्न लोगों को अपने सहयोगियों के साथ अधिक तालमेल बनाए रखें.
कन्या राशि
आज आपके आय के स्रोतों में वृद्धि होगी. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों का नवीन व्यवसाय के प्रति अभिरुचि बढ़ेगी. राजनीतिक क्षेत्र में नौकरी में उच्च अधिकारियों से निकटता का लाभ मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग की अध्ययन में अभिरुचि बढ़ेगी. आर्थिक लेनदेन में अधिक सावधानी रखें. किसी अनजान व्यक्ति को उधार धन देने से बचें.
तुला राशि
आज नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ अधिक तालमेल बनाकर रखना होगा. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को लाभ के संकेत है. मजदूर वर्ग को रोजगार मिलेगा. सामाजिक कार्यों में बढ़कर भागीदारी करेंगे. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी. आर्थिक मामलों में पुनरावलोकन करके नीति निर्धारण करें. किसी के बहकावे में न आए.
वृश्चिक राशि
आज आपके नौकरी में स्थानांतरण के योग है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को समस्या हो सकती है. व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों को अचानक लाभ हो सकता है. महत्वपूर्ण कार्यों में सोच समझकर निर्णय ले. विरोधी आपकी उन्नति से जलेंगे. सामाजिक मान प्रतिष्ठा के क्षेत्र में उच्च पद प्रतिष्ठित लोगों के साथ संपर्क बढ़ेंगे. राजनीतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी.
धनु राशि
आज आपके कार्यक्षेत्र में कुछ उतार-चढ़ाव बना रहेगा. व्यापार में अत्यधिक परिश्रम करने से सुधार होगा. गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें. अन्यथा वे आपकी कमजोरी का लाभ उठा सकते हैं. कोर्ट कचहरी के मामले में आपको विशेष सावधानी बरतनी होगी. अपने आत्मविश्वास को कम न होने दे. आपकी परिस्थितियां अनुकूल होती चली जाएगी. समाज में मान एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
मकर राशि
आज आपको अपने कामों में सावधान रहने की आवश्यकता है. व्यापार करने रहे लोगों की स्थित समान रहेगी. अपने महत्वपूर्ण कार्यों को दूसरों के भरोसे ना छोड़े. राजनीति में विरोधी पक्ष, शत्रु पक्ष कोई धोखा कर सकता है. विद्यार्थी वर्ग अध्ययन में अभिरुचि लेगा. मजदूर वर्ग को रोजगार संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.
कुंभ राशि
आज आपको महत्वपूर्ण कार्यो में सफलता मिलेगी. कार्यक्षेत्र में पिता से सहयोग एवं सानिध्य प्राप्त होगा. राजनीति में आपकी रणनीति की सराहना होगी. व्यापार में नए अनुबंध होने से उन्नति होगी. भूमि-भवन निर्माण के कार्य में संलग्न लोगों को सफलता मिल सकती है. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने से आपके मनोबल में वृद्धि होगी.
मीन राशि
आज के दिन आपकी कार्यक्षेत्र में व्यस्तता बनी रहेगी. कोई महत्वपूर्ण कार्य लापरवाही से बाधित हो सकता है, जिससे मन परेशान रहेगा. राजनीति में किसी महत्वपूर्ण अभियान की कमान आपको मिल सकती है. जिससे राजनीतिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. व्यापार में नए अनुबंध होने से व्यापार में सुधार होगा. आप पर कोई झूठा आरोप लगा सकते है. जिससे आपको सार्वजनिक रूप से अपमानित होना पड़ सकता है.
इसे भी पढ़े:- Soap Side Effect: साबुन से चेहरा धोना हो सकता है नुकसानदायक, इन बातों का रखें ध्यान
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)