12 Decmber 2024 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों–नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 12 दिसंबर को मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि और गुरुवार का दिन है. इस दिन अश्विन नक्षत्र और परिघ योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
12 Decmber 2024 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों के आज का हाल
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है. आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी. परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट आपकी टेंशन को बढाएगी और भाग दौड़ भी अधिक रहेगी. आपको किसी से धन को लेकर कोई मदद लेनी पड़ सकती है, जो आपको आसानी से मिल जाएगी.
वृषभ राशि
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है. आपको कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. परिवार में किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन कर सकते है. परिवार में किसी बात को लेकर चल रही खटपट बातचीत के जरिए दूर होगी. आप किसी पर ज्यादा भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपके उसे भरोसे को तोड़ सकता है.
मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहने वाला है. आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है. पिताजी किसी काम को लेकर आपको कोई सलाह दे सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी. आपकी बिजनेस में कोई रुकी हुई योजना की फिर से शुरुआत हो सकती है.
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए कुछ कमजोर रहने वाला है. आपको अपनी पारिवारिक मामलों पर ध्यान देने की आवश्यकता है. आपको किसी की कोई बात बुरी लग सकती है, जिससे आपका मन परेशान रहेगा. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. आपको किसी काम को लेकर योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है.
सिंह राशि
आज के दिन आप कुछ समस्याओं के कारण परेशान रहेंगे. आपको काम को करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है.बॉस आपके कामों से थोड़ा ना खुश रहेंगे. कार्य क्षेत्र में आप किसी को भी कोई फालतू जानकारी ना दे, वरना आपका इससे कोई नुकसान हो सकता है. आपको अपने किसी काम में ढील नहीं देनी है.
कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहने वाला है. आपका कोई सहयोगी आपके काम को लेकर मदद ले सकता है. संतान को किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है. आपको अपने मित्र की याद सता सकती है. घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी.
तुला राशि
आज आपके तरक्की के रास्ते खुलेंगे. आपको सेहत के मामले में कोई भी कंप्रोमाइज नहीं करना है. यदि आपने किसी से कर्जा लिया था, तो वह भी आपसे वापस मांग सकते हैं, जिसे आप पूरा करने में भी काफी हद तक लगे रहेंगे. आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है.
वृश्चिक राशि
आज के दिन आपका मन प्रसन्न रहेगा. आप खुशियों से शराबोर रहेंगे. किसी नौकरी के काम को लेकर कहीं बाहर जाना पड़ सकता है. आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे. आपका कोई कानूनी मामला भी सुलझने की संभावना है, जिससे आपकी प्रॉपर्टी में भी इजाफा होगा. आपको किसी भी काम को लेकर जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेना है.
धनु राशि
आज आप परोपकार के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने में जुटें रहेंगे. आपको किसी धार्मिक आयोजन में शामिल होने का मौका मिल सकता है. आपके भाई व बहन आपके कामों में आपका पूरा साथ देंगे. आपको किसी से मांग कर वाहन चलाने से बचना होगा, नहीं तो कोई दुर्घटना होने की संभावना बनती दिख रही है.
मकर राशि
आज आपको वाहनों का प्रयोग सावधानी से करना होगा, दुर्घटना होने की संभावना है. सिंगल लोगों को उनका लाइफ पार्टनर मिल सकता है. रोजगार को लेकर परेशान चल रहे लोगों को कोई बेहतर अवसर हाथ लगेगा. आपको अपने पारिवारिक मामलों को मिल बैठकर दूर करने की आवश्यकता है, तभी आपका रिश्ता बेहतर चलेगा.
कुंभ राशि
आज के दिन आपको कोई भी नया काम काफी सोच विचार कर करना होगा. किसी की बातों में आकर कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट ना करें, वरना बाद में नुकसान हो सकता है. आपकी प्रॉपर्टी को लेकर अटकी हुई कोई डील फाइनल हो सकती है. आपको कोई पारिवारिक मामला किसी बाहरी व्यक्ति के सामने उजागर करने से बचना होगा.
मीन राशि
आज आप तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे. आपको अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी. घर पर किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है. परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी. राजनीति की और कदम बढ़ा रहे लोगों को थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है. संतान की संगति पर भी विशेष ध्यान देना होगा.
इसे भी पढ़े:- दहेज उत्पीड़न मामलों में रुकना चाहिए कानून का दुरुपयोग, सभी अदालतें बरतें सावधानी: सुप्रीम कोर्ट
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)