14 March 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों–नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 14 मार्च को चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि और शुक्रवार का दिन है. इस दिन उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
14 March 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज आपके व्यापार में वृद्धि होगी. आपके चारों ओर खुशियां भरपुर रहेंगी. आपके घर किसी जन्मदिन नामकरण आदि का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा. संतान के करियर को लेकर आप कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे लोगों की कोई रुकी हुई डील फाइनल होगी.
वृषभ राशि
आज आपके भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. आप दोस्तों के साथ आनंदमय समय व्यतीत करेंगे और कार्य क्षेत्र में आपके ऊपर कोई झूठा आरोप लगा सकता है. यदि ऐसा हो, तो आप उसमे अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें. पारिवारिक समस्याएं फिर से सिर उठाएंगी, लेकिन आपको अपने सहयोगी से कोई बात सोच समझकर कहनी होगी.
मिथुन राशि
आज आपके लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे. आप अपने घर के निर्माण कार्य की योजना बना सकते हैं. बिजनेस में आप किसी के साथ पार्टनरशिप करेंगे, तो वह आपके खिलाफ कुछ षडयंत्र रच सकते है. परिवार में किसी सदस्य को कल कोई धन से संबंधित समस्या होने से भाग दौड़ अधिक रहेगी. आपका मन भी थोडा परेशान रहेगा.
कर्क राशि
आज आपके सुख सुविधाओं मे वृद्धि होगी. आप किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं. कुछ नए लोगों से आपकी जान पहचान बढ़ेगी. आपके कार्य क्षेत्र में यदि कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आपस उसमें चुप लगाये. आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी. आप यदि किसी काम को भाग्य के भरोसे छोड़ेंगे, तो वह अवश्य पुरा होगा.
सिंह राशि
आज का दिन टेंशनो से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा. सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोग विकास के कार्य पर आगे बढ़ेंगे. आपको संतान के करियर को लेकर टेंशन बनी रहेगी. आपकी कुछ कामों में लापरवाही की समस्या थी, तो वह भी दुर होगी. विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई एकाग्र होकर जुटना होगा. आपको अपनी सेहत पर पूरा ध्यान देना होगा.
कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहने वाला है. आपके धन के रास्ते खुलेंगे. आपको किसी अनजान व्यक्ति से दूरी बनाकर रखना होगा. आप यदि किसी परिजन के साथ कोई काम करना चाहते हैं, तो उसमें आपको अच्छी सफलता हासिल होगी. आपकी पार्टनरशिप में कोई डील फाइनल हो सकती है. आप अपने मनमौजी स्वभाव के कारण कोई गड़बड़ी कर सकते हैं.
तुला राशि
आज कार्यक्षेत्र में काफी संघर्षों के बाद राहत मिलेगी. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी. कार्य क्षेत्र में आपको किसी लिए गए फैसले के लिए पछतावा होगा. आपको अपने पिताजी से कोई बात सोच समझकर कहनी होगी. आप किसी विरोधी की बातों में ना आए. बिजनेस में कुछ उलझनो के बावजूद आप अच्छा लाभ कमाएंगे.
वृश्चिक राशि
आज आपको रोजगार में बदलाव करने का कोई अच्छा अवसर मिल सकता है. आपको कार्य क्षेत्र में किसी काम के लिए कोई सम्मान की प्राप्ति होगी. सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को ट्रांसफर मिलने से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है. आपको अपनी सेहत पर पूरा ध्यान देना होगा. आपको अपने आत्मसम्मान की रक्षा करनी होगी.
धनु राशि
आज का दिन आपके सुख सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा. पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याओं से राहत मिलेगी. आपको किसी महत्वपूर्ण परियोजना में धन लगाना होगा. जीवन साथी को करियर में तरक्की करते देख आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपको धन लाभ मिल सकता है. माता जी का कोई पुराना रोग उभर सकता है.
मकर राशि
आज आपके साहस व प्राक्रम में वृद्धि होगी. आपको अच्छे कामों में सफलता मिलेगी. सामाजिक व राजनीतिक कामों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा. आपको अपने आसपास रह रहे विरोधियों को पहचानने की आवश्यकता है. कुछ नया करने की कोशिश आपकी रंग लाएगी. आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा.
कुंभ राशि
आज व्यवसाय के मामले में आपका दिन अच्छा रहने वाला है. आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखना होगा. आपको कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. परिवार में किसी सदस्य से आपको खरी खोटी सुनने को मिल सकती है. कामों को लेकर लापरवाही करना, बाद में आपके लिए समस्या बनेंगी.
मीन राशि
आज आप कुछ नए अनुबंध स्थापित करेंगे. आप लोगों के ऊपर आत्मनिर्भर ज्यादा ना रहे, नहीं तो आपको काम को पूरा करने में समस्या आएगी. राजनीति में कार्यरत लोगों के जन समर्थन में इजाफा होगा. आपके कामों की सराहना होगी और आपके घर किसी मांगलिक उत्सव की तैयारी हो सकती हैं. आपको किसी काम में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए अपने पिताजी से सलाह मश्वरे की आवश्यकता होगी.
इसे भी पढ़े:- Happy Holi 2025: गुलाल का रंग, दोस्तों का संग…इन बेहतरीन संदेशों के जरिए अपने प्रियजनों को भेजें होली की शुभकामनाएं
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)