2 February 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 2 फरवरी को माघ शुक्ल पक्ष की चतुर्थी/पंचमी तिथि और रविवार का दिन है. इस दिन उत्तरभाद्रपदा नक्षत्र और शिव योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
2 February 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आपको किसी काम में उसके नीति व नियमों पर पूरा ध्यान देना होगा. आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है. कार्यक्षेत्र में आपके बॉस आपके ऊपर कामों का बोझ डालेंगे. आपको किसी की कहीं सुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा.
वृषभ राशि
आज आपको अचानक कोई लाभ होगा. उच्च अधिकारियों की कृपा आप पर बनी रहेगी. आपकी गले से संबंधित कोई समस्या दूर होगी. आपको किसी सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. आपके कुछ नये विरोधी उत्पन्न होंगे. आप किसी नए वाहन को अपने घर लेकर आ सकते हैं. परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की होगी.
मिथुन राशि
आज आपके इन्कम में वृद्धि होगी. आप किसी नई नौकरी को ज्वाइन कर सकते हैं. बैंकिंग क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को कोई बड़ी सफलता मिलेगी. आपको मानसिक शांति रहने के कारण कामों पर पूरा ध्यान लगाएंगे. आप अपने आलस्य को त्याग कर आगे बढ़े. माता-पिता आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं.
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है. किसी बात को लेकर आप परेशान रहेंगे. कोई कदम उठाने से पहले वरिष्ठ सदस्यों से राय अवश्य लें. आपका मन इधर-उधर के कामों में लगेगा, जो आपकी समस्याओं को बढ़ाएगा. विद्यार्थी किसी नए कोर्स की तैयारी कर सकते हैं. जीवनसाथी से लड़ाई झगड़े हो सकते है.
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी. बेरोजगार लोगों को कोई खुशखबरी मिल सकती है. आपके मन में परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी. आपको अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है. आपका कोई महत्वपूर्ण काम पूरा हो सकता है.
कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है. व्यापार कर रहे लोगों के लिए कल दिन अच्छा रहेगा. धर्म-कर्म के कार्यो में आपकी काफी रुचि रहेगी. पार्टनरशिप में कोई काम करने पर आपको थोड़ ध्यान देना होगा, क्योंकि आपके साथ कोई धोखा हो सकता है. आपका कोई कानूनी मामला आपकी टेंशनों को बढ़ाएगा.
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है. करियर में आपको अच्छा उछाल देखने को मिलेगा. नौकरी को लेकर परेशान चल रहे युवाओं को कोई खुशखबरी मिल सकती है. आपको अत्यधिक तले भुने खाना खाने से परहेज करना होगा. आस पड़ोस में कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें चुप लगाएं.
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए करियर के लिहाज से अच्छा रहने वाला है. आपको कार्य क्षेत्र में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. व्यापार कर रहे लोगों को थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है. आपको आपकी मेहनत का पूरा फाइल मिलेगा. आपके बॉस आपके कामों से खुश रहेंगे. घूमने फिरने के दौरान आपको कोई चोट-चपेट लग सकती है.
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए इनकम को बढ़ाने वाला रहेगा. आपके कुछ मामले चुनौती पूर्ण रहेंगे. आपको अपने खर्चों पर थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है. पारिवारिक माहौल में गरमा गर्मी रहेगी. कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश करें. आपको किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा.
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक रहने वाला है. आपको नौकरी प्रमोशन मिलेगा. भावनाओं में बेहकर कोई निर्णय न ले. किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी करते समय उसकी जांच पड़ताल अवश्य करें. आपको खान-पान में संतुलित आहार लेकर आने की आवश्यकता है. अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है.
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से सफलता दिलाने वाला है. आप अपने कामों को समय से पूरा करने की कोशिश करेंगे. किसी विपरीत परिस्थिति में आपको धैर्य बनाए रखना होगा. विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान देना होगा. कारोबार में आप कुछ नये बदलाव करेंगे, जो आपके लिए अच्छे रहेंगे. आपका कोई सहयोगी आपको परेशान कर सकता है.
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है. पारिवारिक समस्याएं आपकी टेंशन को बढ़ाएंगी. बिजनेस में भी आपको नुकसान होने की संभावना है और आपको किसी दूसरी नौकरी का ऑफर आए, तो आप सोच समझकर ही स्वीकार करें. आपको किसी से कोई वादा सोच समझ कर करें. धन को लेकर आप योजना बनाकर चलें.
इसे भी पढ़े:- Budget 2025: भारत में होगी ‘भारत ट्रेड नेट’ की स्थापना, स्वदेशी मॉड्यूलर रिएक्टर भी 2033 तक हो जाएंगे चालू
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)