2 May 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 2 मई को वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि और शुक्रवार का दिन है. इस दिन आद्रा नक्षत्र और धृति योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
2 May 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए ख़ास होने वाला है. आपके व्यवहार में विनम्रता और लचीलापन ही आपको सफलता दिलायेगा. आपकी पारिवारिक जिम्मेदारी बढ़ सकती है. जमीन जायदाद से जुड़े काम निपट जाएंगे. साझेदार की गतिविधियों पर ध्यान देंगे. रोजगार में नई उपलब्धि मिलने के योग हैं. बिजनेस में आपको फायदा हो सकता है.
वृष राशि
आज का दिन आपके लिए शांत रहेगा. आपकी मुलाकात किसी अजनबी से होगी, जिससे आप जीवन की नई सीख लेंगे. आपकी कड़ी मेहनत से लोग प्रभावित होंगे और आपका अनुसरण करेंगे. आप ऑफिस के किसी काम में उलझे रहेंगे. व्यापार में अच्छा मुनाफा होगा. किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता मिलेगी.
मिथुन राशि
आज का दिन दिन आपके लिए खुशनुमा रहेगा. परिवार से कोई खुशखबरी मिल सकती है. आपके सभी काम सफल होंगे. आपको अपने काम में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. आपको कुछ नया सुनने को मिल सकता है. ऑफिस के दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बनेगा. आपके सोचे हुए काम पूरें होंगे. आपको कोई बड़ी सफलता मिल सकती है.
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है. परिवार में आपके अच्छे काम की तारीफ़ होगी. बिजनेस को आगे बढ़ाने का अच्छा मौका है. कम्पटीशन की तैयारी कर रहे छात्रों को तैयारी जारी रखनी चाहिए. अपनी क्षमता पर विश्वास करने से आपके सभी काम बनेंगे. प्रिय लोगों से मिलने और बात करने में खुशी महसूस करेंगे. सेहत के मामले में दिन अच्छा है.
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है. आपको कोई नई जानकारी मिल सकती है, जो भविष्य में आपके लिए फायदेमंद साबित होगी. आज आपको आलस व सुस्ती छोड़कर काम में मन लगाने की जरूरत है. बिजनेस बढ़ाने की योजनाओं पर अमल करने के लिए आज का दिन अच्छा है. नई तकनीक के इस्तेमाल पर विचार-विमर्श कर सकते है.
कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है. आपके सोचे हुए काम पूरे होंगे. आपकी मानसिक परेशानी भी दूर होगी. किसी से बात करते समय अपनी भाषा में मधुरता बनाये रखें. इस राशि के स्टूडेंट कल अपनी पढ़ाई को लेकर उत्साहित होंगे और ज्यादा समय पढ़ाई में बीतेगा. लवमेट आज कहीं घूमने जा सकते है.
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए दिन शुभ रहने वाला है. आप अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह निपटाने में सफल रहेंगे. आपको अपनी तरफ से हर मामले पर आपको सकारात्मक रहना होगा. धैर्य और विनम्रता बनाये रखें. पुरानी समस्याओं पर दोस्तों से बातचीत होगी. आपको किसी समस्या का समाधान भी मिल सकता है. आपकी सलाह से दूसरों को फायदा होगा.
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिये अच्छा रहने वाला है. किसी विशेष काम में दूसरों के साथ बातचीत या सलाह करने से आपको फायदा होगा. जरूरी काम को लेकर किसी जानकार व्यक्ति से बात विचार कर सकते है. आपकी योजनाएं सफल होने के योग हैं. परिवार से जुड़ी कोई परेशानी समाप्त होने के योग हैं. दूसरों की जरूरतों और भावनाओं को लेकर आप सेंसिटिव हो सकते हैं.
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है. शांति से कामकाज निपटाने की कोशिश करें. आज आप कोई पुरानी देनदारी निपटा सकते हैं. दूसरों को समझने में बहुत हद तक आपको सफलता मिल सकती है. किसी भी कार्य को करने में धैर्य और समझदारी रखें. किसी उच्च अधिकारी से मुलाकात हो सकती है. लेखन क्षेत्र से जुड़े लोगों को कोई खुशखबरी मिल सकती है.
मकर राशि
आज का दिन आपके लिये उत्तम रहने वाला है. आपको कुछ ऐसा मिलेगा जिसकी आपको बहुत दिनों से ख्वाहिश थी. किसी महत्वपूर्ण कार्य में किसी अनुभवी से सलाह लेकर ही आगे बढ़ें. आप अपने सभी काम मेहनत, धैर्य और समझदारी से निपटा लेंगे. आपके पास बहुत-सी जिम्मेदारियां हो सकती हैं, आपकी व्यस्तता बढ़ सकती है.
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है. कोई बुजुर्ग या वरिष्ठ व्यक्ति आपको सही सलाह दे सकता है. अपना व्यवहार लचीला रखें. दूसरों की बातें समझने का मन बनाकर चलें तो आपको अच्छी जानकारी मिल सकती है. आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. आपका मन पूरे दिन प्रसन्न रहने वाला है. जीवनसाथी कल आपके कार्यों में सहयोग करेंगे.
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए खुशहाल रहने वाला है. ऑफिस में कामकाज ज्यादा रहेगा, जिससे आपको खुद के लिए समय निकल पाना मुश्किल होगा. काम समय से पूरा होंगे. ट्रांसफर या प्रमोशन के लिए किसी से बात हो सकती है. गृहस्थ जीवन की जिम्मेदारियों को निभाने का पूरा प्रयास करेंगे. आप अपने खान-पान पर कंट्रोल रखें.
इसे भी पढ़े:- UP TGT Exam: यूपी टीजीटी परीक्षा के तारीखों में हुआ बड़ा बदलाव, 14-15 मई नही इस दिन होगा एग्जाम
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)