20 November 2024 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों–नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 20 नवबंर को मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि और बुधवार का दिन है. इस दिन भरणी पुनर्वसु नक्षत्र और शुभा योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
20 November 2024 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों के आज का हाल
मेष राशि
आज आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी. आप अपने कामो पर पूरा ध्यान लगाएंगे. कार्यक्षेत्र में आपको अच्छा लाभ मिलेगा. आपके मन में प्रेम व सहयोग की भावना बनी रहेगी. आपको जीवनसाथी के भावनाओं का सम्मान करना होगा, वरना बेवजह के लड़ाई झगड़ा बढ़ेंगे. संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी. माताजी को सेहत संबंधित कोई समस्या हो सकती है.
वृषभ राशि
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है. दिन की शुरुआत कमजोर रहेगी. धन प्राप्ति के मार्ग सुगम रहेंगे. आपके मन में परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी. आप कार्यक्षेत्र में किसी काम को लेकर अपने बॉस से बातचीत कर सकते हैं. आपकी दी गई सलाह उनके खूब काम आएगी. किसी कानूनी मामले में आपको ढील नहीं देनी है.
मिथुन राशि
आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहेगा. आपको जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचना होगा. व्यापार कर रहे लोगों को तरक्की मिलेगी. आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है. परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. आपको अपनी मेहनत पर पूरा भरोसा रखना होगा.
कर्क राशि
आज आपको अपनी सेहत पर पूरा ध्यान देना होगा. आपको अपने परिवार में सदस्यो की जरूरतों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है. कार्यक्षेत्र में आपको कामों को लेकर योजना बनाकर चलानी होगी. आपके बॉस आपसे किसी जरूरी मीटिंग के लिए बातचीत कर सकते हैं.
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है. आपकी किसी नए वाहन की खरीदारी की इच्छा पूरी होगी. आप अपनी वाणी व व्यवहार से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे. प्रॉपर्टी को लेकर परिवार में कोई घमासान छिड़ सकता है. सामाजिक कामों में आपकी काफी भागीदारी रहेगी.
कन्या राशि
आज आपके धन प्राप्ति के मार्ग में वृद्धि होगी. आपकी सोच समझ से काम पूरे होंगे. आपको अप्रत्याशित लाभ मिल सकता है. जीवनसाथी से किसी बात को लेकर चल रही अनबन दूर होगी. आपको अपने पारिवारिक मामलों पर पूरा ध्यान देना होगा, तो आप घर की साज सज्जा पर भी पूरा ध्यान देंगे. आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी.
तुला राशि
आज आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी. आप जीवनसाथी से किसी मन की इच्छा को जाहिर कर सकते हैं. माता जी आपकी किसी बात से नाराज रहेंगी. आपको किसी दूसरी नौकरी का ऑफर आ सकता है. परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही समस्या को लेकर आप अपने पिताजी से बातचीत करेंगे.
वृश्चिक राशि
आज आपक व्यर्थ के भाग दौड़ में लगे रहेगे. आपके खर्च भी बढ़ेंगे. कार्यक्षेत्र में कोई काम में आपसे गड़बड़ी हो सकती हैं. आपको किसी लेनदेन से संबंधित मामलो पर पूरा ध्यान देना होगा. आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है. संतान पक्ष से आपको कोई खुशखबरी मिलेगी. आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी.
धनु राशि
आज आप किसी नए प्रोजेक्ट पर काम कर सकते है. नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने सहकारियों का पूरा साथ मिलेगा. आपको अपने कामों को लेकर बजट बनाकर चलना होगा, वरना बाद में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है. शेयर मार्केट से जुड़े लोग अच्छा लाभ कमा सकते हैं. बिजनेस में किसी को पार्टनर बनाना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है.
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. आपके बीच आपसी प्रेम बना रहेगा. नौकरी में कार्यरत लोगों की कोई समस्या दूर होगी. आपको कोई जोखिम लेने से बचना होगा. परिवार में आपकी लोगों से खूब पटेगी. संतान को तरक्की करते देखा आपको खुशी होगी. आपको किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है.
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. आपको स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है. परिवार में किसी सदस्य के मनमाने व्यवहार के कारण आपको समस्याएं हो सकती हैं. आपके दीर्घ कालीन योजनाओं को गति मिलेगी. आपको किसी वाद विवाद से दूर रहने की आवश्यकता है. अकस्मात धन लाभ मिल सकता है. आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा.
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आपको अपने बिजनेस को लेकर किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मश्वरे की आवश्यकता हो सकती है. परिवारिक लड़ाई झगड़ा बढ़ने से आपका मन परेशान रहेगा. आपके लिए दोनों पक्षों को सुनकर ही कोई निर्णय लेना आपके लिए बेहतर रहेगा. आपके ऊपर काम का बहुत अधिक दवाब रहेगा.
इसे भी पढ़े:- UP: कल यूपी के इन जिलों में रहेगा सार्वजनिक अवकाश, स्कूल कॉलेजों में नहीं होगा कोई काम
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)