Aaj Ka Rashifal: सोमवार को इन राशिवालों के करियर में आ रही मुश्किलें होंगी दूर, मिलेगी कोई गुड न्‍यूज, पढ़ें दैनिक राशिफल

21 April 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्‍त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्‍वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 21 अप्रैल को वैशाख माह के कृष्‍ण पक्ष की अष्‍टमी तिथि और सोमवार का दिन है. इस दिन उत्तराषाढ़ा नक्षत्र और साध्य योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.

21 April 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल

मेष राशि

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. आपके मन में किसी बात को लेकर उथल पुथल बनी रहेगी, जिसका असर आपके बिजनेस पर भी पड़ सकता है. किसी अजनबी पर भरोसा करने से बचें, वरना आपको कोई नुकसान हो सकता है. आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलना होगा. माता जी की सेहत में गिरावट आ सकती है. सावधान रहें.

वृषभ राशि

आज आप दिनभर ऊर्जावान बनें रहेंगे, जिससे आपकी दिनचर्या भी बेहतर रहेगी. आप अपने कामों मे आगे बढ़ेंगे. यात्रा के दौरान वाहन में अकस्मात कोई खराबी आ सकती है, जिससे आपका धन खर्च बढ़ सकता है. आज आपकी कोई डील फाइनल हो सकती है. शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने वाले लोगों को थोड़ा समझदारी दिखाते हुए इन्वेस्टमेंट करना होगा.

मिथुन राशि

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक  रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में कुछ कामों में बदलाव करेंगे, जो आपके लिए अच्छे रहेंगे. आपको किसी नई नौकरी की प्राप्त हो सकती हैं. विद्यार्थियों की किसी नए कोर्स को करने की इच्छा जागृत होगी. परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है. किसी से मांगकर वाहन ना चलाएं, दुर्घटना होने की संभावना है.

कर्क राशि

आज आप किसी बात को लेकर परेशान रहेगें. आपको ईर्ष्यालु और झगड़ालु लोगों से दूरी बनाकर रखनी होंगी. कार्यक्षेत्र में आपके दिए गए सुझाव आपके बॉस को खूब पसंद आएंगे. परिवार की कोई समस्‍या दूर होगी. आपकी किसी बात को लेकर जीवनसाथी और आपके बीच कोई बहस हो सकती है.

सिंह राशि

आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहने वाला है. संतान आपकी उम्‍मीदों परखरा उतरेंगे. आपको ननिहाल पक्ष से धन लाभ हो सकता है. किसी कानूनी मामले में कोई लापरवाही समस्या बन सकती है. आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने की कोशिश में लगे रहेंगे. आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलेगी.

कन्या राशि

आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा. आप अपने व्यवसाय में कुछ नई चीजों को शामिल करेंगे. आपका किसी संपत्ति को लेकर वाद-विवाद दूर होगा. आप अपने भाई व बहनों से काम को लेकर सलाह ले सकते हैं. धार्मिक कामों में आपकी काफी रुचि रहेगी. आपको किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा.

तुला राशि

आज का दिन आपके लिए खर्चों से भरा रहने वाला है. आपकी किसी बात को लेकर पिताजी आपसे नाराज हो सकते हैं. जीवनसाथी की सेहत के प्रति आपको सचेत रहना होगा, क्योंकि उनको कोई हड्डियों से संबंधित समस्या होने की संभावना है. आप बचत की योजनाओं पर भी ध्यान लगाएंगे, तभी आप अपने भविष्य को लेकर संतुष्ट रहेंगे.  

वृश्चिक राशि

आज का दिन आपके लिए मौज-मस्ती भरा रहने वाला है. आपको कोई एलर्जी या इन्फेक्शन आदि से संबंधित समस्या हो सकती है. आप अपने भाई व बहनों से किसी बात को लेकर बेवजह न उलझें. आपकी कोई पुरानी गलती के लिए आपको पछतावा होगा. आप किसी परिवार के सदस्य के करियर को लेकर कोई निर्णय ले सकते है.

धनु राशि

आज का दिन आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते है. प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे. आप अपनी संतान के मनमाने व्यवहार को लेकर परेशान रहेंगे. बिजनेस में भी आपकी कोई डील फाइनल होते होते अटक सकती है, जो आपकी टेंशन को बढ़ाएगी. आप अपने घर के रिनोवेशन के बारे में भी सोच विचार करेंगे.

मकर राशि

आज आपको अचानक कोई लाभ हो सकता है. परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है. आपको अपनी संतान के करियर को लेकर किसी योजना में धन लगाना बेहतर रहेगा. जीवनसाथी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपकी लंबे समय बाद मुलाकात होगी, जिसमें आप पुराने गिले शिकवे न उखाड़ें.

कुंभ राशि

आज आपको कोई भी काम सोच समझकर करना होगा. किसी बहकावे में ना आए. कोई पारिवारिक समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी. आपके बिजनेस की कोई नई डील फाइनल होगी. बिजनेस में आपको अच्छी सफलता हासिल होगी. आपके बॉस से रिश्ते भी बेहतर रहेंगे और वह आपके प्रमोशन के बारे में भी सोच सकते हैं.

मीन राशि

आज आपको शीघ्रता और भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचना होगा. आपको किसी नई नौकरी का ऑफर आ सकता है. बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग प्रमोशन मिलने से काफी खुश रहेंगे. जो लोग सरकारी नौकर की तैयारी में लगे हैं, उन्हें अपने प्रयासों में तेजी लानी होगी. आपको एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ सकती है.

इसे भी पढ़े:-  दिल्ली में पानी समस्‍या से मिलेगी मुक्ति, 1,111 जीपीएस युक्त पानी टैंकरों को सीएम रेखा गुप्ता ने दिखाई हरी झंडी  

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्‍न मान्‍यताओं/धर्मग्रन्‍थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्‍वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *