23 February 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों–नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 23 फरवरी को फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि और रविवार का दिन है. इस दिन मूल नक्षत्र और वज्र योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
23 February 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. दांपत्य जीवन में खुशियां भरपूर रहेगी. आपको अपने कामों को धैर्य व साहस से निपटाने की आवश्यकता है. व्यापार में किसी नई योजना के शुरुआत में किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मश्वरे अवश्य लें. कानूनी मामलों में आपको सफलता हासिल होगी. आप किसी नई प्रॉपर्टी की खरीदारी कर सकते हैं.
वृषभ राशि
आज का दिन आपके लिए भाग दौड़ भरा रहने वाला है. आप अपने कामों को लेकर काफी व्यस्त रहेंगे. प्रेम जीवन जी रहे लोगों के बीच किसी बात को लेकर निराशा हो सकती है. आपकी राजनीति में अच्छी छाप रहेगी. रूपए पैसे से संबंधित मामलों में आप सावधानी बरतें. अपने खर्चों को लेकर थोड़ा ध्यान दें.
मिथुन राशि
आज आपको मन मुताबिक लाभ होगा. आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपको जिम्मेदारी के साथ-साथ प्रमोशन भी मिल सकता है. मार्केटिंग क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को रणनीति बनाकर कामों को करना बेहतर होगा. अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नये मेहमान का आगमन हो सकता है.
कर्क राशि
आज आपको कोई भी काम धैर्य व साहस से करना होगा. ऑनलाइन काम कर रहे लोगों को सावधान रहना होगा. जीवनसाथी के साथ आप कोई बचत की योजना को लेकर बातचीत कर सकते हैं. संतान के करियर के आपको टेंशन रहेगी. किसी से धन उधार ना लें. आपको अपने किसी सहयोगी से मन की बात कहने का मौका मिलेगा. आपका कोई पुराना लेनदेन चुकता होगा.
सिंह राशि
आज आपके नेतृत्व की क्षमता बढ़ेगी. पारिवारिक रिश्तों में एकता बनी रहेगी. व्यवसाय में आप ऊंचाइयों को छुएगे. आपका अधिक तले भुने भोजन से परहेज रखना होगा. जीवनसाथी से आपके रिश्ते बेहतर रहेंगे. किसी बाहरी व्यक्ति से आपको जरूरी जानकारी शेयर ना करें. आपकी लंबे समय से अटकी हुई कोई डील फाइनल होगी.
कन्या राशि
आज आपको कोई भी काम सुझबुझ दिखाकर करना होगा. विद्यार्थियों किसी प्रतियोगिता में जीत मिलेगी. आपको अपने ज्ञान को कामों से बढ़ाने की आवश्यकता है. आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है. आपको अपने आसपास रह रहे लोगों पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचना होगा. आपकी कोई रुकी हुई डील फाइनल होगी.
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. व्यवसाय में आप कोई पार्टनरशिप कर सकते हैं. वरिष्ठ सदस्यों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा. आपको अपने कामों के लिए रणनीति बनाकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है. बुजुर्गों का आपको पूरा साथ मिलेगा. आप टीमवर्क के जरिए किसी काम को आसानी से पूरा कर सकेंगे.
वृश्चिक राशि
आज आपको जल्दबाजी में कोई काम करने से बचना होगा. आपको आंखों से संबंधित यदि कोई समस्या थी, तो वह बढ़ सकती है. पारिवारिक कामों को निपटने की लिए भी आज आप समय निकालने की पूरी कोशिश करेंगे. आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा. आपको किसी सहयोगी की कोई बात बुरी लग सकती है. विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में ढील नहीं देनी है.
धनु राशि
आज पार्टनरशिप में काम करना आपके लिए बेहतर रहेगा. आपके घर किसी नये मेहमान का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा. आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं. कार्य क्षेत्र में आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है. नौकरी को लेकर परेशान चल रहे लोगों को किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है.
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है. आपको अपने स्वास्थ्य में संतुलित आहार को बनाए रखना होगा. आप अपनी दिनचर्या पर पूरा ध्यान दें. आपको अपने किसी साथी को बिना मांगे सलाह देने से बचें. परिवार में कोई सदस्य आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकता है. आपका कोई रूका हुआ काम पूरा होगा. धन-धान्य में वृद्धि होगी.
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा. आपकी मेहनत रंग लाएगी. आपकी उच्च अधिकारियों की कृपा बनी रहेगी. कारोबार में आपको अच्छा उछाल देखने को मिलेगा. घूमने फिरने कि यदि आप योजना बना रहे हैं, तो उसे कुछ समय के लिए स्थगित कर दें. आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा.
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याओं का समाधान आप मिल बैठकर निकलेंगे. आपको अपने बिजनेस में क्वालिटी पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है. सामाजिक संस्थाओं से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा, जिससे आपकी छवि और निखरेगी. आपको बेवजह टेंशन लेने से बचना होगा. स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं पर पूरा ध्यान दें.
इसे भी पढ़े:- Mahashivratri 2025: इस बार 26 फरवरी को मनाई जाएगी महाशिवरात्रि, जानिए इस दिन जन्में जातकों का कैसा होता है स्वभाव
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)