Aaj Ka Rashifal: आज वृषभ और तुला समेत इन चार राशि वालों की चमकेगी किस्मत, पढें दैनिक राशिफल 

25 July 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्‍त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्‍वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 25 जुलाई को सावन माह के शुक्‍ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि और शुक्रवार का दिन है. इस दिन  पुष्य नक्षत्र और वज्र योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.

25 July 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल

मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए कुछ उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है. वैवाहिक जीवन में समस्याएं आपका सिरदर्द बनी रहेंगी. आपको अपने पार्टनर की बातों पर भी थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है. आपके मन में प्रतिस्पर्धा का भाव रहेगा. राजनीतिक की तरफ कदम बढ़ा रहे लोगों को कुछ विरोधियों का सामना करना पड़ सकता है.

वृषभ (Taurus)
आज आपको कामों में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आपकी कोई मन की इच्छा भी पूरी हो सकती है. कार्यक्षेत्र में कोई जिम्मेदारी वाला काम मिलने से उसमें आपको अपने जूनियर का पूरा साथ मिलेगा. आपको किसी दूसरे के मामले में बेवजह बोलने से बचना होगा. कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. आपका कोई प्रॉपर्टी को लेकर कानूनी मामला सुलझेगा.

मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. प्रॉपर्टी को लेकर कोई वाद-विवाद खड़ा हो सकता है. घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी. आपकी कार्यक्षेत्र में किसी बात को लेकर कहासुनी होने की संभावना है. आपके मन में काम को लेकर यदि कोई आईडिया आये, तो आप उसे तुरंत आगे न बढ़ाएं. कोई लेनदेन से संबंधित मामला सुलझेगा.

कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक रहने वाला है. आप अपने व्यवसाय में कुछ बदलाव को करने की सोचेंगे. आपको नौकरी को लेकर भी कोई अच्छा अवसर हाथ लगेगा. संतान के करियर को लेकर आप उन्हें कोई दूसरा कोर्स  ज्वाइन करा सकते हैं. आपके घर परिवार में चल रही समस्याओं से आपको काफी हद तक छुटकारा मिलेगा.

सिंह राशि (Leo)
आज का दिन आपके लिए करियर के मामले में अच्छा रहने वाला है. आपको किसी पुराने निवेश से बेहतर लाभ मिल सकता है, लेकिन पारिवारिक समस्याएं आपकी टेंशनों को बढ़ाएंगी, जिन्हें आप मिल बैठकर दूर करने की कोशिश करें. परिवार में किसी सदस्य की सेहत में गिरावट आने से भागदौड़ भी बनी रहेगी. आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते है.

कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए अच्‍छा रहने वाला है. आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे, जिससे एक दूसरे को जानने का बेहतर मौका मिलेगा. आप इमोशन में आकर कोई फैसला न लें. आप कुछ नया करने की कोशिश करें, तो बेहतर रहेगा, लेकिन इसमें आपको कोई भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. आप किसी सरकारी योजना में धन लगाना आपके लिए अच्‍छा रहेगा.

तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहने वाला है. बिजनेस में आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे लोगों की कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती हैं. आप अपनी आय को बढ़ाने का कोई मौका हाथ से न जाने दें. आपको अपने बजट पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है और आपको अपने समय का सदुपयोग करना होगा.

वृश्चिक (Scorpio)
आज आपको कोई जोखिम भरा काम को करने से बचना होगा. आज आप अच्छे खान-पान का आनंद लेंगे, लेकिन इससे आपको कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है. आपको कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती हैं. आप संतान के कहने पर किसी नये वाहन के खरीदारी कर सकते हैं. माताजी आपको कोई जिम्मेदारी दे, तो आप उसमें ढील बिल्कुल ना दें.

धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है. आपको अपने करियर में उन्नति के अवसर मिलेंगे, लेकिन काम को लेकर कुछ चुनौतियां बनी रहेंगी. प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ रोमांटिक मूड में रहेंगे. आपका रिश्ता और गहरा होगा. आपने किसी को धन दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है. ससुराल पक्ष से कोई लेनदेन थोड़ा सोच विचारकर करें.

मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए इनकम को बढ़ाने वाला रहेगा. धन को लेकर आपका कोई काम रुका हुआ काम पूरा होगा. आप किसी बात को लेकर आज स्ट्रेस ना लें. करियर में भी आपको अच्छी सफलता मिलेगी. आपको किसी पैतृक संपत्ति की भी प्राप्ति हो सकती है. आपकी सेहत में चल रही कोई समस्या दूर होगी. घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी.

कुंभ ( Aquarius)
आज का दिन बिजनेस करने के लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है. आपको अपने काम के साथ-साथ परिवार के सदस्यों के लिए भी समय निकालना होगा. आप अपनी सेहत पर भी पूरा ध्यान दें. आज आपको जरूरी सामानों पर पूरा ध्यान देना होगा. नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है. आपकी कोई नया काम करने की इच्छा जागृत हो सकती है.

मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है, लेकिन कार्यक्षेत्र में आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है. आप किसी आस-पड़ोस में हो रहे लड़ाई-झगड़े में ना पड़ें, तो आपके लिए बेहतर रहने वाला है. वैवाहिक जीवन में कुछ नई समस्या खड़ी हो सकती हैं, जिन्हें आपको मिल बैठकर दूर करना होगा.

इसे भी पढ़े:-  क्या आप भी अनिद्रा की समस्या से हैं परेशान? निजात पाने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्‍न मान्‍यताओं/धर्मग्रन्‍थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्‍वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *