29 september 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 29 सिंतबर को अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि और सोमवार का दिन है. इस दिन मूल नक्षत्र और सौभाग्य योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
29 september 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए सुख-सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है. किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा. आप काम को लेकर कुछ योजना बना सकते हैं. सामाजिक कामों में आपकी काफी रुचि रहेगी. आपने यदि किसी को धन उधार दिया था, तो उसके भी मिलने की पूरी संभावना है. किसी कानूनी मामले से आपको छुटकारा मिलेगा.
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए खर्चो से भरा रहने वाला होगा. आप पार्टनरशिप में कोई काम ना करें. आपको परिवार में कोई फैसला समझदारी दिखाते हुए लेना होगा. व्यापार की ओर बढ़ रहे लोगों को थोड़ा सावधान रहना होगा. आपके विरोधी आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रचा सकते हैं. आपका मन इधर-उधर के कामों में खूब लगेगा.
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए एक के बाद एक खुशखबरी लेकर आने वाला है. आपको घर-बाहर के कामों में तालमेल बनाकर चलना होगा. जीवनसाथी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे. आपके परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. आध्यात्म के कार्यो में भी आप सम्मिलित हो सकते हैं. आपका आत्मविश्वास में मजबूत रहेगा.
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा. सामाजिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा. आपकी कोई पुरानी गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है. आपको आपके अनुभवों का पूरा लाभ मिलेगा. भाई व बहनों से किसी बात को लेकर आपको धोखा मिल सकता है. पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिलेगी.
सिंह राशि (Leo)
आज आपको किसी काम में लापरवाही करने से बचना होगा. सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा. आप किसी की कहीसुनी बातों का भरोसा ना करें. यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो उसके आपको मिलने की पूरी संभावना है. आपको किसी काम को लेकर बाहर जाना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर कोई झूठा आरोप लगा सकता है.
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. कुछ नए संपर्कों से आपको लाभ मिलेगा. आपको किसी जोखिम भरे काम में हाथ डालने से बचना होगा. जीवनसाथी से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है. जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा. आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी.
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा. मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा. आप अपने मनमाने व्यवहार के कारण थोड़ा परेशान रहेंगे. आपको संतान पक्ष से कोई खुशखबरी मिल सकती है. आपका कोई लंबे समय समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है. परिवार में सदस्यों का सहयोग बना रहेगा.
वृश्चिक (Scorpio)
आज आपकी निर्णय लेने की क्षमता बेहतर रहेगी. आप अपने कामों को कल पर ना टालें. भाई- बहनों का भी आपको पूरा साथ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आपको कुछ रुकावटें आ सकती हैं, जिनसे आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है. आप किसी काम को लेकर थोड़ा एतियात बरतें. आपका कोई पुराना रोग बढ़ सकता है.
धनु (Sagittarius)
आज आपको काम को लेकर मेहनत अधिक रहेगी. धार्मिक कामों में आपकी काफी रुचि रहेगी. वरिष्ठ सदस्यों का आपका पूरा सहयोग मिलेगा. आपको अपने पुराने किए गए निवेशों से अच्छा लाभ मिलेगा. विद्यार्थी सरकारी नौकरी से संबंधित किसी परीक्षा की तैयारी में पूरी मेहनत से जुटेंगे. घूमने-फिरने के आपको कोई जानकारी प्राप्त होगी.
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. दांपत्य जीवन में आपसी प्रेम और सहयोग बना रहेगा. प्रेम जीवन जी रहे लोगों की अपने साथी से खूब पटेगी. आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है. यदि आपको कार्यक्षेत्र में कोई जिम्मेदारी मिली, तो आप उस पर खरी उतरेगी. आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलना होगा.
कुंभ ( Aquarius)
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है. आपको अपने खर्चो का लेखा-जोखा रखना होगा और आप अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलें. आपने यदि कोई बात गुप्त रखी थी, तो वह परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है. आपको छुटपुट लाभ की योजना पर पूरा ध्यान देना होगा. संतान की सेहत को लेकर आपको थोड़ा एतियात बरतनी.
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए अच्छा रहेगा. विद्यार्थियों का पठन-पाठन में खूब मन लगेगा और वह किसी प्रतियोगिता में भी हिस्सा ले सकते हैं. सिंगल लोगों की अपने साथी से मुलाकात होगी और परिवार में चल रही कलह आज से फिर से सिर उठायेगी, लेकिन आप उसे वरिष्ठ सदस्यों की मदद से आसानी से दूर कर सकते हैं.
इसे भी पढें:- स्वाद और सुगंध से भरपूर ये चीज, गंभीर बीमारियों के लिए है रामबाण इलाज
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)