Aaj Ka Rashifal: आज तुला और वृश्चिक राशि के जातकों को रहना होगा सावधान, जानिए सभी राशियों के आज का हाल

30 March 2024 Ka Rashifal: वैदिक शास्‍त्र में कुल 12 राशियों के बारे में बताया गया है. वैदिक शास्‍त्र के मुताबिक सभी राशियों का कोई न कोई स्‍वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहोंनक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 30 मार्च को चैत्र माह के कृष्‍ण पक्ष की पंचमी तिथि और शनिवार का दिन है. इस दिन अनुराधा नक्षत्र और सिद्ध योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.

30 March 2024 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल

मेष राशि

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. आपके स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आ सकती है. आपको किसी से बेवजह उलझने से बचना होगा. अपने मन से जो काम करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी. भाई-बहनों के बीच चल रही कलह दूर होगी. आपको संतान से किसी वादे को पूरा करवाएंगे. किसी सरकारी स्कीम में धन लगाने से बचना होगा.

वृषभ राशि

आज आपको सभी कामों में सावधान रहना होगा. आपका किसी नए वाहन, दुकान आदि को खरीदने का सपना पूरा हो सकता है. नवविवाहित जातको के जीवन में कोई नया मेहमान दस्तक दे सकता है. किसी से कोई वादा ना करें, वरना उसे पूरा करने में समस्या होगी.

मिथुन राशि

आज का दिन आपके लिए सामान्‍य रहने वाला है. आपको अपने कामों पर पूरा ध्यान देना होगा. किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखें. आपका रुका हुआ धन मिलने की संभावना बहुत कम है. आपको आप कुछ उलझनों में उलझे रहेंगे. बिजनेस करने वाले लोगों के लिए कोई चुनौती खड़ी हो सकती है.

कर्क राशि

आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है. परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी कार्यक्रम में शामिल हो सकते है. कारोबार के मामले में दिन अच्छा रहेगा. बिजनेस में किसी को पार्टनर बनना लाभ देगा, लेकिन आप उन पर परी निगरानी बनाकर रखें. सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को अत्यधिक मेहनत करने की जरूरत है.

सिंह राशि

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आपके उधार दिया हुआ धन के वापस मिलने की संभावना कम है. पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याओं को लेकर पिताजी से बातचीत कर सकते हैं. शेयर मार्केट में धन लगा रहे लोगों ने कोई बड़ा जोखिम उठाया, तो नुकसान होने की संभावना है. आपको गलत तरीके से धन कमाने से बचना होगा.  

कन्‍या राशि

आज आपको कोई भी काम बहुत ही सोच विचार कर करना होगा. आप अपने खान-पान पर ध्यान दें, स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ने की संभावना है. सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत जातको का सितारा बुलंद रहेगा. आपको अपने काम से एक नई पहचान मिलेगी. आपको घमंड या दिखावे में आने से बचना होगा.

तुला राशि

आज आपको कोई भी निर्णय शीघ्रता व भावुकता में लेने से बचना होगा. आप किसी काम को पूरा मन लगाकर करें. व्यवसाय में कोई बदलाव करना आपके लिए समस्‍या खड़ी कर सकता है. यात्रा के दौरान अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें. परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट होने से भागदौड़ करनी पड़ सकती है.

वृश्चिक राशि  

आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनों से भरा रहने वाला है. आपको दूसरों की भावनाओं का सम्‍मान करना होगा. आपको अपने आसपास रह रहे शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत है. विदेश में रह रहे किसी परिजन से कोई शुभ सूचना मिल सकती हैं. बिजनेस की कोई डील फाइनल होते होते अटक सकती हैं, जो आपको परेशान करेगी.

धनु राशि

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रहने वाला है. बिजनेस मे कुछ समस्या आ सकती है जिस कारण आपका ध्यान भंग हो सकता है. आज आप कोई डिसीजन समय पर नहीं ले पाएंगे, इसलिए धैर्य बनाएं रखें. परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी. आपको कोई फैसला बहुत ही सोच विचार कर लेना होगा.

मकर राशि

आज आप मानसिक रूप से कुछ परेशान रह सकते है. कार्यक्षेत्र में आप अपने अनुभवों का पूरा लाभ उठाएंगे. जिम्मेदारियां बढ़ने से आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा. प्रेम जीवन जी रहे लोगों में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो सकती हैं,जिसके कारण रिश्ता टूटने के कगार पर आ सकता है. किसी संपत्ति खरीद मामले में जरूरी कागजातो पर पूरा ध्यान दें.

कुंभ राशि

आज के दिन आपका खर्च बढ़ा हुआ रहने वाला है. आज आप अपने साथी की कुछ इच्छाओं की पूर्ति भी करने में कामयाब रहेंगे. आप अपने बढ़ते खर्चों को लेकर चिंतित रहेंगे. आपको अपने कामों को लेकर सूची बनाकर चलना बेहतर होगा. नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे लोगों को किसी दूसरी नौकरी का ऑफर मिल सकता है.

मीन राशि

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. आपको कोई शुभ सूचना मिल सकती है. आपके बिजनेस की योजनाएं गति पकड़ेगी. संतान की शिक्षा से संबंधित लटक रहा कोई काम पूरा हो सकता है. पहले किसी को उधार दिया गया धन आपको वापस मिल सकता है. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी.

इसे भी पढ़े:-Panchak April 2024: 5 अप्रैल से शुरू हो रहा पंचक, जानिए इससे जुड़े कुछ नियम

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्‍न मान्‍यताओं/धर्मग्रन्‍थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्‍वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *