5 Decmber 2024 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 5 दिसंबर को मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि और गुरुवार का दिन है. इस दिन उत्तराषाढ़ा नक्षत्र और वृद्धि योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
5 Decmber 2024 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है. आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है. माताजी आपको कोई जिम्मेदारी देंगी, धैर्य बनाएं रखें. परिवार में किसी बात को लेकर चल रही अनबन काफी हद तक दूर होगी. आप प्रॉपर्टी को लेकर बड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. आपके सभी काम आसानी से पूरे होंगे.
वृषभ राशि
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है. आपको कामों को करने में तरक्की मिलेगी. आपकी आय में वृद्धि होगी. किसी डील को लेकर आप कोई लोन अप्लाई कर सकते हैं. आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं और धार्मिक कामो में भी आपकी काफी रुचि रहेगी, जिसे देखकर परिवार के सदस्यों को भी खुशी होगी.
मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है. आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है. किसी को उधार दिया धन आपको वापस मिल सकता है. सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोग अपने कामों से कल लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे, जिससे आपके जन समर्थन में इजाफा होगा.
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहने वाला है. पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याएं आपको परेशान करेंगी. आपको अपनी सेहत पर ध्यान देना होगा. आपका कोई रुका हुआ काम आपको परेशान करेगा. आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं. आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है.
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती भरा रहने वाला है. आपका लंबे समय से रुका कोई काम आपको परेशान करेगा. आपकी इन्कम के सोर्स बढ़ें. विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान देंगे. आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं, जहां आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी. आपको कोई शुभ सूचना मिल सकती है.
कन्या राशि
आज बेरोजगार लोगों को किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है. आपको यदि नौकरी में बदलाव का मौका मिले, तो आप अवश्य करें. ऑनलाइन व्यवसाय कर रहे लोगों को थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है. बैंकिंग क्षेत्रो में कार्यरत लोग किसी अच्छी स्कीम में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. किसी पर आंख बंद करके भरोसा करना आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है.
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहने वाला है. आपका कोई नया घर खरीदने का सपना पूरा होगा. आपको अपने कामों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है. संतान की संगति पर आपको विशेष ध्यान देना होगा. आप किसी नए काम में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छा रहेगा.
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है. आप यदि किसी लोन के लिए अप्लाई करेंगे, तो उसे मिलने में भी आपको समस्या आएगी. संतान की किसी बात को लेकर आप परेशान रहेंगे. आपको अपने माता-पिता की सेवा के लिए भी कुछ समय निकालना होगा.
धनु राशि
आज आपको किसी से कोई बात बहुत ही तोल मोल कर बोलना होगा. आप अपने मनमाने स्वभाव के कारण कुछ परेशान रहेंगे. पारिवारिक मामलों में आपको पूरा ध्यान देना होगा. आप किसी की बातों को लेकर ना बैठे, वरना आपके आपसी रिश्ते खराब हो सकते हैं. कार्यक्षेत्र में आपको कोई नई उपलब्धि मिल सकती है.
मकर राशि
आज आपका मन धार्मिक कामों में खूब लगेगा, प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी की बातों में आकर कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने वाले लोगों को अच्छा लाभ मिलने की संभावना है. विद्यार्थियों का पठन-पाठन में खूब मन लगेगा, जिससे आप किसी एंट्रेंस को भी आसानी से क्लियर कर सकेंगे.
कुंभ राशि
आज आप किसी बात को लेकर परेशान रहेंगे. आपको अपनी मन में चल रही उलझनों को लेकर अपने पिताजी से बातचीत करनी होगी. बिजनेस में भी आपके साथ कोई धोखा हो सकता है. किसी पर आंख मूंद कर भरोसा ना करें. वाहन की अकस्मात खराबी के कारण धन खर्च बढ़ सकता है. परिवार में किसी सदस्य को सेहत को लेकर भाग दौड़ अधिक रहेगी.
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए थोड़ा कमजोर रहने वाला है. आप एक साथ कई कामों मे हाथ ना डालें. आपको अपनी जिम्मेदारियां में ढील देने से बचना होगा. किसी से कोई बात बहुत ही सोच समझ कर बोले. आप अपने व्यवहार में बदलाव लाएं. कार्यक्षेत्र में आपको लोगों से काम को लेकर मदद लेनी पड़ सकती है.
इसे भी पढ़े:- Diabetes के मरीज अपनी डाइट में जरूर शामिल करें ये सब्जियां, नहीं खानी पडेगी दवा
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)