Aaj Ka Rashifal: साल के पहले सोमवार को इन राशिवालों पर होगी खुशियों की बरसात, बनेंगे सभी बिगड़े काम

5 January 2026  ka Rashifal: वैदिक शास्‍त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्‍वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 5 जनवरी माघ मास कृष्ण पक्ष की तिथि और सोमवार का दिन है. इस दिन  पुष्य और अश्लेशा नक्षत्र और विष्कम्भ और प्रीति योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.

5 January 2026 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों के आज का हाल

मेष राशि

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. आज आप किसी काम को अपनी मेहनत और लगन से पूरा कर लेंगें, जिससे आपका आत्मविश्वास मजबूत रहेगा. किसी भी फैसले को करने से पहले बड़ो की राय अवश्य जान लें. इस राशि‍ के राजनीति से जुड़े व्यक्तियों के लिये आज का दिन शानदार रहने वाला है ,किसी समाजिक समारोह में भाग लेने का मौका मिलेगा.

वृष राशि

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है. व्यापार में कोई बड़ा लाभ हो सकता है. आज आपको बड़ों का साथ व सहयोग भरपूर मात्रा में मिलेगा, जिससे आप योजनाओं को सफलतापूर्वक आगे बढ़ा पायेंगें. आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति आस्था व विश्वास मजबूत होगा. आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आज आप अपने करीबियों से मेल – जोल बनाकर रखेंगें, जिससे आपको फायदा होगा.

मिथुन राशि

आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहेगा. आज आपका रुका हुआ काम फिर से शुरू होगा, इस बार आप कड़ी मेहनत से उसको सफल बनायेंगें. इस राशि की महिलाओं के लिए दिन अच्छा रहेगा. आज आपके पास बिजनेस को आगे बढ़ाने का अच्छा मौका है, आप इसे हांथ से जाने न दें. कारोबार सम्बन्धी योजनाओं को अपरिचित लोगों के सामने जाहिर न करें.

कर्क राशि

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आज आपकी सैलरी में इजाफा होगा. आज किसी की मदद से आपके सरकारी काम बनते नजर आयेंगें. आज आप भावनाओं में बहकर कोई भी निर्णय न लें, सोच – समझकर और बहुत जिम्मेदारी से काम करें. आप दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने बाहर जा सकतें हैं. इस राशि की वर्किंग महिलाएं कामकाज की वजह से व्यस्त रहेगी.

सिंह राशि

आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है. आज आप किसी प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने के लिए अनुभवी व्यक्ति की सलाह ले सकतें हैं. आज आपको पूर्व में किये कार्यों का बढ़िया लाभ मिलेगा. आज आप किसी अच्छी कम्पनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकतें हैं, आपको जल्द ही ऑफर लेटर प्राप्त होगा. आज आपको कोर्ट – कचहरी के मामलें में जीत मिलने की संभावना बन रही है.

कन्या राशि

आज का दिन आपके लिए बेहद खुशहाल रहने वाला है. आज आप अपने ऑफिशियल काम पूरे करने के लिए किसी मित्र की सहायता ले सकतें हैं. अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगें, जिसमें आपको पारिवारिक सहयोग की प्राप्ति होगी. आज आपके तय किए काम समय से पूरे होते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे आपके मन में संतुष्टि आएगी.

तुला राशि

आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है. आज व्यापारिक लाभ होने के साथ–साथ आपके खर्च भी बढ़ सकते हैं. आज नए लोगों के साथ जुड़ने से आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा, जो भविष्य में आपके काम आएगा. आज आप अपने करियर में तरक्की को लेकर एक विजन तैयार करेंगें और उसी के अनुरूप काम करने से आपको सफलता मिलेगी. आज सेहत के लिहाज से दिन अच्छा रहेगा.

वृश्चिक राशि

आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक बना रहेगा. टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़े व्यक्ति को धन लाभ का अवसर प्राप्त होगा. आज आप अपनी योजनाओं को गुप्त रखने का प्रयास करें अन्यथा विरोधी इसका लाभ उठा सकतें हैं. आज बिजनेस पार्टनर के साथ मिलकर किए गए कामों से आपको फायदा हो सकता है. आज आप पारिवारिक उलझनों को सुलझाने में सक्षम रहेंगें.

धनु राशि

आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है. आपको पैतृक सम्पति का लाभ मिल सकता है. आज भाई के साथ किसी काम को लेकर आप बात कर सकतें हैं, जिसमें वो आपका पूरा सहयोग करेंगें. आज किसी काम के सिलसिले में आपको दूसरे शहर जाना पड़ सकता है. आज काम की अधिकता थोड़ी ज्यादा रहेगी, इसलिए आपको थकान का अहसास हो सकता है.

मकर राशि

आज का दिन आपके लिए बेहतर रहेगा. आप अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए कुछ अच्छे बदलाव करने की कोशिश करेंगे. आज आपकी रूचि सामाजिक कार्यों में बनी रहेगी, आपके द्वारा किये गए कार्य दूसरों के जीवन में अच्छा बदलाव लेकर आयेंगें. आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें विशेषकर खान-पान का.

कुम्भ राशि

आज का दिन आपके लिए शानदार रहने वाला है. आज आपको रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगें, आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. विद्यार्थी अपनी कड़ी मेहनत से जल्द ही किसी एग्जाम को क्रैक कर लेंगें. नये काम पर आज विचार करने का पूरा मौका मिल सकता है, लेकिन मौके को हाथ से न जाने दें. परिवार का सहयोग मिलेगा. आज आपके काम से खुश होकर बॉस आपका प्रमोशन करने का विचार कर सकते हैं.

मीन राशि

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आज आपके व्यापारिक रिश्ते मजबूत होंगें जो भविष्य में आपका लाभ करायेंगें. आज आप व्यर्थ की बातों से दूर रहें और अपने काम के ऊपर फोकस करें. आज आपको अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिलेगा. व्यापारी वर्ग को आज अच्छा लाभ होने से आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. आज आप अपनी जरुरतों को कम करने की कोशिश करेंगें, जो आपके लिए फायेदेमंद रहेगा.

इसे भी पढें:-UAE के दौरे पर सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी, भारत के साथ रणनीतिक और रक्षा संबंधों को मिलेगी और मजबूती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *