5 September 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 5 सितम्बर अगस्त को भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि और शुक्रवार का दिन है. इस दिन श्रवण नक्षत्र और शोभन योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
5 September 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज मेष राशि के जातकों के लिए अपने पुराने तरीकों और आदतों को बदलने का समय है। अगर आप आज जो निर्णय लें, उस पर टिके रहें तो यह आपके लिए सकारात्मक बदलाव ला सकता है। अपने जीवन में बदलाव नहीं आने के पीछे जो कारण हैं, उन पर सोचें और धीरे-धीरे अपने अंदर सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ बदलाव लाने का संकल्प लें।आपको आज के दिन पारिवारिक मामलों में थोड़ा संभलकर रहना होगा और किसी मुद्दे पर शांत दिमाग से परेशानियों को हल करने की कोशिश करनी होगी. इसके अलावा आज आपकी सेहत में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों का मन आज कुछ पुरानी यादों में उलझ सकता है, जिससे उदासी महसूस हो सकती है। कोशिश करें कि ध्यान भविष्य की योजनाओं पर रहे। किसी पुराने मित्र से मुलाकात आपको खुशी और समाधान दे सकती है, लेकिन भावनात्मक रूप से परेशान करने वाली बातों को आज टालना ही बेहतर रहेगा।रिश्तों में मिठास बढ़ेगी और प्रेम जीवन में साथी की तरफ से भरपूर प्यार मिलेगा. लेकिन आज के दिन आपको किसी को उधार धन देने से बचना होगा. सेहत संबंधी मामले में आपको थोड़ी परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के लिए आज का दिन अपने आत्मविश्वास को बनाए रखने का है। लंबे समय से टाल रही किसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी या लक्ष्य से जुड़े फैसले आज आपके द्वारा लिए जा सकते हैं। घर या परिवार संबंधी किसी काम में दूसरों की राय पर ध्यान जरूर दें, लेकिन अंतिम निर्णय आपका होना चाहिए।आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रहना होगा और किसी दूसरे के मामलों में पड़ने से बचना हो नहीं तो आप फंस सकते हैं. आज के दिन आपको निवेश संबंधी मामलों में बचकर रहना होगा. परिवार में किसी तरह का कोई नया काम शुरू हो सकता है.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए आज धैर्य और शांति बनाए रखना जरूरी है। बड़े काम को पूरा करने में सफलता तब मिलेगी जब आप गुणवत्ता पर ध्यान देंगे, गति पर नहीं। भविष्य की योजनाओं पर फोकस बनाए रखना आपके काम में मदद करेगा और आत्मविश्वास भी बनाए रखेगा।आज के दिन प्रेम जीवन में मजबूती रहेगी और रोमांटिक जगहों पर साथी संग घूमने-फिरने के लिए योजना बना सकते हैं. जहां पर आपको बहुत ही सकून मिलेगा.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातक परिवार से जुड़े किसी बड़े फैसले के चलते विरोध का सामना कर सकते हैं। दूसरों के नकारात्मक विचारों पर ध्यान न दें और केवल अपने निर्णय और उसके परिणामों पर ध्यान केंद्रित करें। समय के साथ समर्थन और समझ भी आपके पक्ष में आएगी।जो लोग नौकरीपेशा हैं आज के दिन उनको कहीं दूसरी जगहों से अतिरिक्त आय के स्त्रोत मिल सकते हैं. प्रेम संबंधों में खुशियां मिलेगी और साथी आपको किसी तरह का उपहार आपको दे सकता है.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए आज जीवनशैली में बदलाव के संकेत हैं। आलस को दूर रखकर अपने प्रयासों को बढ़ाना जरूरी है। जब तक किसी विषय पर पूरी स्पष्टता न हो, काम शुरू न करें। पैसों की स्थिरता के लिए आवश्यक कदम आज उठाए जा सकते हैं।सेहत संबंधी मामलों में आपको आज के दिन थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. साथ ही आज के दिन किसी पुराने मित्र से मेल-मुलाकात भी हो सकती है, जिससे आपको काफी खुशी देखने को मिल सकती है.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों को आज किसी से अचानक उपहार मिल सकता है। घर या व्यक्तिगत बदलाव के लिए की जाने वाली खरीदारी आपको खुशी देगी। खर्च बढ़ सकता है, लेकिन अपनी पसंद की चीजें लेने से मन खुश रहेगा।वहीं आर्थिक मामलों में आज के दिन बहुत ही फूंककर कदम रखना होगा. धन संबंधी मामलों में आज के दिन कोई भी निर्णय बहुत ही सोच-समझकर करना होगा. धैर्य और संयम के साथ आपको काम लेना होगा.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के लिए आज अपने लक्ष्य की ओर पूरी निष्ठा और समर्पण दिखाना आवश्यक है। मार्गदर्शन मिल सकता है, लेकिन लगातार प्रयास और एकाग्रता बनाए रखना आपकी जिम्मेदारी है। समय-समय पर ध्यान भटक सकता है, इसलिए खुद को अपने लक्ष्य याद दिलाते रहें।संतान की तरफ कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. सेहत में आज के दिन गिरावट देखने को मिल सकती है ऐसे में आपको अपने खान पान पर ध्यान देना होगा और नियमित रूप से योग और व्यायाम करें.
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए आज यह महत्वपूर्ण है कि वे मनपसंद चीजों और परिवार से जुड़े मामलों में संतुलन बनाए रखें। जरूरत से ज्यादा उलझाव से बचें और अपनी प्राथमिकताओं पर ध्यान दें।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों को किसी क्षेत्र में माहिर बनने के लिए लगातार प्रयास करने की जरूरत है। केवल पैसों पर ध्यान न दें, बल्कि अपनी स्किल्स और क्षमताओं को बढ़ाना भी महत्वपूर्ण होगा। युवा वर्ग को सकारात्मक सोच और जागरूकता बनाए रखना चाहिए।आय के नए-नए स्त्रोतों में वृद्धि होगी जिससे आपके बैंक बैलेंस में इजाफा देखने को मिल सकता है. छात्रों के लिहाज से आज का दिन अच्छा रहेगा क्योंकि आपका पढ़ाई में मन लगेगा.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज स्वास्थ्य संबंधी उतार-चढ़ाव मानसिक रूप से थकान पैदा कर सकते हैं। काम को टालना मानसिक कमजोरी के कारण हो सकता है। इसलिए खुद को आराम दें और महत्वपूर्ण फैसले ठंडे दिमाग से लें।जो लोग विवाह करने के इच्छुक हैं आज के दिन उनको पढ़ाई में सफलता हासिल हो सकती है. सेहत अच्छी रहेगी और पूजा-पाठ में आज के दिन मन ज्यादा लगेगा.
मीन राशि
मीन राशि के लिए आज दूसरों की बातों का असर आपके मन पर भारी पड़ सकता है। फैसले बदलने की कोशिश भविष्य में पछतावे का कारण बन सकती है। दूसरों की राय को सुनें, लेकिन तय करें कि उसे अपने निर्णय पर कितना असर देने देना है।परिवार में चल रहा किसी तरह का वाद-विवाद का समाधान हो सकता है. आपको स्वास्थ्य के प्रति बहुत ही सचेत रहना होगा.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)