7 Decmber 2024 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 7 दिसंबर को मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि और शनिवार का दिन है. इस दिन धनिष्ठा नक्षत्र और हर्षण योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
7 Decmber 2024 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है. आपको अपनी जिम्मेदारियां में ढील देने से बचना होगा. किसी नये वाहन को खरीदने की आपकी इच्छा पूरी हो सकती है. विद्यार्थी पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान देंगे. कहीं घूमने जाएं, तो आप अपने सामानों की सुरक्षा अवश्य करें.
वृषभ राशि
आज रोजगार की तलाश कर रहे जातको को कोई शुभ सूचना मिल सकती है. आपके परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिल सकती है. आपको विदेश में रह रहे किसी परिजन से आप बातचीत कर सकते हैं. आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. माता जी की सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा.
मिथुन राशि
आज आपको किसी से कोई बात बहुत ही सोच समझकर करनी होगी. आपको अपनी किसी बात को लेकर दूसरे पर डिपेंड नहीं रहना है. कुछ नया करने की कोशिश आपकी कामयाब रहेगी. आपको अपने किसी पारिवारिक मामले पर पूरा ध्यान देना होगा. प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ अपने रिश्ते में आगे बढ़ेंगे.
कर्क राशि
आज आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते है. आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा. आपको अपने कामों को लेकर जल्दबाजी दिखाने से बचना होगा, वरना आपको किसी गड़बड़ी का सामना करना पड़ सकता है. आपका कोई प्रॉपर्टी से जुड़ा कानूनी मुद्दा में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. भाई व बहनों से आपकी खूब पटेगी.
सिंह राशि
आज आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी. आज आपका मन प्रसन्न रहेगा. आपको किसी की कोई बात बुरी लग सकती है. आपको अपने किसी सहयोगी से कोई बात बहुत ही सोच समझ कर बोलनी होगी. अविवाहित जातकों के जीवन में उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं. आपके किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है.
कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आपको जिस भी काम में इन्वेस्टमेंट करेंगे, उसमें आपको अच्छा लाभ मिलेगा. किसी काम को पूरा करने में आ रही समस्या दूर हो सकती है. माता-पिता से आप कुछ पारिवारिक संपत्ति को लेकर बातचीत कर सकते हैं. आप अपने बिखरे व्यापार को संभालने की कोशिश में लगे रहेंगे.
तुला राशि
आज आपको अपने खर्चों को लेकर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है. हालांकि आपकी इन्कम बढ़ेगी, लेकिन आपके खर्च भी बेतहशा बढ़ेंगे. आपका कोई नया विरोधी उत्पन्न हो सकता है. आप अपने कामों को लेकर किसी दूसरे पर डिपेंड ना रहे, नहीं तो उन्हें पूरा करने में समस्या आएगी. आपका कोई पुराना लेन देन आपको परेशान करेगा.
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए उत्तम सफलदायक रहने वाला है. परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी. आप अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेंगे. आपने किसी को कोई सुझाव दिया, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे. आपकी तरक्की होगी. किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है.
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए कमजोर रहने वाला है. आपको अपनी कमियों को दूर करके कार्यक्षेत्र में अपने कामों पर ध्यान देना होगा. विद्यार्थी पढ़ाई लिखाई में चल रही समस्याओं को लेकर परेशान रहेगे. आपको बिजनेस की दीर्काघलीन योजनाओं पर पूरा ध्यान देना होगा.
मकर राशि
आज आपके इन्कम बढ़ने के योग है. आय में वृद्धि होने से मन प्रसन्न रहेगा. आपको किसी नई प्रॉपर्टी की प्राप्ति हो सकती है. किसी काम को लेकर योजना बनाकर चलना आपके लिए बेहतर रहने वाला है. विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा.
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आप किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में संतान को कोई पुरस्कार मिल सकता है. जीवनसाथी के बीच कोई खटपट चल रही है, तो आप उसे मिल बैठकर दूर करने की कोशिश करें. बैंकिंग सेक्टर में कार्यरत लोगों को कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती हैं. आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा.
मीन राशि
आज आपको किसी से कोई बात सोच समझ कर बोलनी होगी. आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा. आप अपने घर किसी नई इलेक्ट्रॉनिक आइटम को लेकर आ सकते हैं. आप अपनी सुख सुविधाओ की वस्तुओं पर भी अच्छा खास धन व्यय करेंगे. आपकी इनकम बढ़ने से आपको खुशी होंगी.
इसे भी पढ़े:- Ayodhya: 10 फीट तक सोने से मढ़ा होगा राम मंदिर का शिखर, पत्थरों पर उकेरे जा रहें रामकथा के प्रसंग
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)