7 October 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 7 October को अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि और मंगलवार का दिन है. इस दिन रेवती नक्षत्र और व्याघात योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
7 October 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
मंगलवार के दिन मेष राशि वालों के लिए चंद्रमा का गोचर लाएगा कुछ चेंज मन को कर सकता है महत्वपूर्ण। मन कई बातों को लेकर व्यस्त रह सकता है जिससे किसी एक काम पर ध्यान केंद्रित करना मुश्किल हो सकता है। घर पर बच्चों से खुलकर बात करने की ज़रूरत होगी। काम के मामले में आपकी सोच कुछ बदलाव लिए होगी। कुछ पुराने सहकर्मी अच्छे सुजाव देंगे जिसके चलते काम को लेकर नया बदलाव हो सकता है। कारोबार को लेकर ट्रैवलिंग का योग भी बन रहा है। पैसों को लेकर सोच-समझ कर चलने की ज़रूरत है लेन-देन में सतर्क रहें। इस समय किसी की ओर से कुछ चीजों की फरमाईश खर्च को बढ़ा सकती है। अपने रिश्ते को लेकर मन में कुछ उलझन हो सकती है पुरानी बातें मन को परेशान कर सकती हैं। किसी पुराने परिचित से जुड़ाव हो सकता है।
वृषभ राशि
वृषभ राशि वाले आज मंगलवार के दिन अपनी ही बातों को लेकर ज्यादा एग्रेसिव भी हो सकते हैं। छात्र इस समय कुछ नया सीखने या करने के लिए प्रेरित हो सकते हैं। यात्रा या किसी दूर के व्यक्ति से बातचीत होने की संभावना है। घर के काम के अलावा सोशली भी एक्टिव रह सकते हैं। कामकाज में आज आप किसी दूसरे से अधिक खुद के बारे में ज्यादा सोच विचार में होंगे। रिसर्च से जुड़े लोगों को कोई बड़ा मौका मिल सकता है। कारोबार में थोड़ा संयम से काम लें क्योंकि इस समय कुछ लोग शायद अच्छे से रिस्पांस न दे पाएं जल्दबाज़ी नुकसान दे सकती है। इनकम के नए स्रोत बन सकते हैं या कहीं से अतिरिक्त आमदनी हो सकती है। किसी यात्रा या कोर्स में निवेश करना है तो समय सही है। लव लाइफ में आज का दिन ज्यादा मस्ती वाला न रह पाए। रिलेशनशिप में नहीं हैं, तो किसी विशेष व्यक्ति से दिलचस्प बातचीत शुरू हो सकती है। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा लेकिन खान-पान में असंतुलन न रखें। एक्टिव रहें लेकिन शरीर को ओवरएक्सर्ट न करें।
मिथुन राशि
मंगलवार के दिन मिथुन राशि वालों के लिए अनुशासन में काम करना जरूरी है वरना घर के बड़ों से डांट सुनने को मिल सकती है। किसी गंभीर विषय पर गहराई से सोच सकते हैं, और कोई योजना बनाने का समय आ सकता है। आज आपको अपने धैर्य और संगठित स्वभाव से कई कामों में शामिल होना पड़ सकता है। काम में इस समय आपके अनुभव दूसरों के लिए हेल्पफुल होने वाले हैं। पुराना प्रोजेक्ट फिर से शुरू हो सकता है या अधूरा कार्य पूरा करने की मांग आ सकती है। जो लोग नौकरी बदलना चाह रहे हैं, उनके लिए दिन योजना बनाने के लिए अनुकूल है। धन के मामले में आज आप कोई अहम फैसला ले सकते हैं अगर पहले से कोई योजना बनाई हुई है, तो उसे आगे बढ़ाने का अच्छा दिन है। रिश्तों में थोड़ी गंभीरता महसूस हो सकती है। आप खुद को भावनाओं से दूर रखना चाहेंगे, लेकिन यह दूरी रिश्ते में ठंडक ला सकती है।
कर्क राशि
आज आपके राशि स्वामी चंद्रमा का असर आपकी सोच में नया ट्विस्ट लेकर आ सकता है। मन कहीं और काम कहीं और यानि के ध्यान भटक सकता है लेकिन यही तो दिन को दिलचस्प बनाता है कुछ दिल की बातें अब जुबां पर लानी होंगी खासकर परिवार के किसी करीबी से। ऑफिस में आज आप ट्रेंड सेटर बन सकते हैं! आपकी क्रिएटिव सोच और हटके अप्रोच को लोग नोटिस करेंगे। किसी पुराने कलीग से बात करना फायदे का सौदा हो सकता है। बदलाव की हवा चल सकती है तैयार रहें कुछ नया करने के लिए। फाइनेंशियल थोड़ा स्मार्ट खेलने की ज़रूरत है। इन्वेस्टमेंट के लिए दिन ठीक-ठाक है बस उधार या लेन-देन में एक्स्ट्रा केयरफुल रहें। दिल की बातों में हल्की सी गड़बड़ी हो सकती है, उलझनों को हवा देने की बजाय, साफ-साफ बात करना बेहतर रहेगा।
सिंह राशि
आज आपका मूड थोड़ा साइलेंट मोड में रह सकता है, लेकिन अंदर कुछ नया सोचने-समझने का टाइम चल रहा है। इमोशन्स डीप हो सकते हैं इसलिए कोई पुरानी बात या फीलिंग आपको फिर से सोचने पर मजबूर कर सकती है। थोड़ा वक्त खुद के लिए निकालना ज़रूरी होगा। प्रोफेशनल लाइफ में आप साइलेंट परफॉर्मर की तरह काम करेंगे बिना शोर मचाए कमाल कर जाना आपका स्टाइल रहेगा। कुछ नया सीखने या किसी एक्सपर्ट से सलाह लेने का मौका मिल सकता है। बॉस से नए काम मिलने की पूरी संभावना है। धन के मामले में थोड़ा प्रैक्टिकल मोड ऑन रखें आज बड़े फैसलों से बचें। पुराने इनवेस्टमेंट से अच्छी खबर मिल सकती है। रिश्तों में थोड़ा ठहराव हो सकता है लेकिन यही वक्त है चीज़ों को और गहराई से समझने का। सिंगल्स के लिए कोई इंटरेस्टिंग इंसान धीरे-धीरे दिल के करीब आ सकता है ।
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन कुछ थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है। बच्चे इस समय कई दिशाओं में भटक सकता है जिससे ध्यान केंद्रित करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। बड़ों के लिए उन पर अधिक ध्यान बनाए रखने की जरूरत होगी। काम में इस समय बोरियत या धीमापन रह सकता है इसलिए रचनात्मकता और अलग सोच आपकी ताकत बनेगी। किसी पुराने सहकर्मी से बातचीत आपके लिए लाभदायक हो सकती है। अगर आप फ्रीलांस या क्रिएटिव फील्ड में हैं तो कोई बड़ा मौका मिल सकता है। जेब खर्च को लेकर थोड़ा सतर्क रहने की ज़रूरत है क्योंकि अचानक कोई खर्चा सामने आ सकता है या कोई पुराना भुगतान करना पड़ सकता है। आप पार्टनर से कुछ बातें छिपा रहे हों या उनके व्यवहार को लेकर संशय हो। बेहतर होगा कि खुलकर बात करें। किसी पुराने दोस्त के साथ फिर से संपर्क में आ सकते हैं।
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए आज का दिन उन बातों पर ज्यादा निर्भर होगा जिसे लेकर लम्बे समय से सोच में थे। इस समय शनि चंद्रमा के असर के कारण भावनाएं बहुत तीव्र हो सकती हैं और आप आसपास की चीजों को गहराई से महसूस करेंगे। किसी करीबी से जुड़ी कोई बात मन को प्रभावित कर सकती है। ध्यान रखें कि भावनाओं के बहाव में निर्णय न लें। इस दौरान बिजनेस या किसी अन्य काम में आपकी कल्पनाशक्ति और सहजता से आप दूसरों से अलग दिखेंगे। कला, डिजाइन, मीडिया या काउंसलिंग जैसे क्षेत्रों से जुड़े लोग आज कुछ नया और खास कर सकते हैं। इमोशनल होना आपको निर्णायक क्षणों में कमजोर बना सकता है इसलिए प्रोफेशनल रवैया बनाए रखें। कोई नया खर्च आपकी योजना बिगाड़ सकता है। किसी करीबी की मदद के लिए आर्थिक सहायता करनी पड़ सकती है। रिश्ते में एक दूसरे की बातों को गलत न समझें शांति से हर समस्या हल हो सकती है। घर के रुख के कारण भी जीवन साथी के साथ कुछ मुश्किल हो सकती है।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले आज के दिन का लाभ उठा सकते हैं। कुछ मामलों में दिन फुल ऑन सोशल मोड में रहने वाला है दिमाग़ में ढेरों आइडियाज होंगे और दिल लोगों से मिलने के लिए मचल रहा होगा। नए लोगों से जुड़ने या किसी इवेंट में हिस्सा लेने का मौका मिल सकता है। बातचीत में आपकी छाप साफ दिखेगी। वर्कप्लेस पर आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स बेहतर असर दिखा सकती हैं पर ध्यान रखें की कोई आपकी बातों को गलत मोड़ पर न ले जाने पाए। टीम वर्क में आप आगे रहेंगे और आपकी बातों का असर होगा। अगर इंटरव्यू, प्रेजेंटेशन या क्लाइंट मीटिंग है तो शायद वो लंबी खिंच सकती है। इस समय घरेलू कामों में कुछ धन लगाना पड़ सकता है लेकिन शाम पॉजिटिव बातों के चलते छोटा-मोटा फायदा हो सकता है लव लाइफ में आज कुछ एक्साइटिंग हो सकता है। किसी पुराने फ्रेंड से फ्लर्टी कन्वर्सेशन की शुरुआत हो सकती है। कपल्स के लिए दिन रोमांटिक रहेगा।
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए आज का दिन घर के लिए समर्पण की आवश्यकता को ज्यादा दिखाता है। मेहनत और नए दृष्टिकोण से आज के दिन बेहतर परिणाम बना सकते हैं। अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करेंगे साथ ही दूसरों को भी प्रेरित करने का अवसर मिलेगा। यदि आप क्रिएटिव या टेक्नोलॉजी से जुड़े हैं तो आज का दिन शानदार रहेगा। किसी नए आइडिया या टीमवर्क से पहचान मिल सकती है। ग्रुप काम से अच्छे परिणाम मिलेंगे, लेकिन खुद के लिए थोड़ा वक्त निकालना जरूरी होगा। इस समय आपको अपने पैसे को सेविंग्स में लगाना थोड़ा मुश्किल होगा किसी फाइनेंशियल इनसाइट का लाभ मिल सकता है। आज रिश्तों में थोड़ा बदलाव और स्पेस की आवश्यकता महसूस हो सकती है, किसी रिलेशनशिप में हैं तो पार्टनर से थोड़ी आजादी और एक्सप्रेशन की इच्छा होगी।
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन कामकाजी दृष्टिकोण से काफी व्यस्त रहेगा और सामाजिक क्षेत्र में सक्रियता बढ़ेगी। आपको नए नजरिए और इनोवेशन के साथ काम करने का मौका मिलेगा। यह आपको दूसरों को भी कुछ नया करने के लिए प्रेरित करने का अवसर प्रदान करेगा। क्रिएटिव या टेक्नोलॉजी से जुड़ी जातकों के लिए यह दिन अत्यधिक लाभकारी है। किसी यूनिक आइडिया या टीम प्रोजेक्ट से सराहना मिल सकती है। इस समय कारोबार में बड़ों की ओर से कुछ मदद मिलेगी लेकिन अपने आप को परिश्रम के लिए तैयार रखें। किसी इनकम का रास्ता खुल सकता है, जो आपकी कंडीशन को बेहतर करेगा। डिजिटल इन्वेस्टमेंट्स की ओर रुझान बढ़ सकता है। रिश्तों में खुलापन और वाइब की आवश्यकता महसूस हो सकती है। अगर आप किसी रिश्ते में हैं तो अपने विचार और भावनाएं खुलकर साझा करें।
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन अपने कार्यों में प्रैक्टिकल दृष्टिकोण अपनाने का है। पुरानी योजनाओं को फिर से सक्रिय किया जा सकता है। घर में माता-पिता के सामने बच्चे कुछ मन की बातों को कहने वाले हैं। इस दौरान घर कामों के लिए बाहरी यात्रा का समय काफी ज्यादा तेज है। काम पर आपका फोकस बना रहे इसके लिए जरुरी है की आप खुद को एकाग्र रखें। कुछ अतिरिक्त काम करने को मिल सकते हैं और इस समय आपके सीनियर आपके काम को नोटिस करेंगे। पुराने क्लाइंट से दोबारा कनेक्शन बन सकता है जिससे बिजनेस में लाभ होगा। आज फाइनेंशियल मामलों में थोड़ा सतर्क रहना होगा वैसे आप आसानी से मैनेज कर लेंगे। लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट्स पर ध्यान देना फायदेमंद रहेगा। रिश्तों में इमोशनल अस्थिरता बनी रह सकती है, आपका मन कई अन्य चीजों में उलझ सकता है। अपने साथी के विचारों को समझने की कोशिश करें।
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए आज का दिन फैमली के किसी सदस्य के साथ आपका इमोशनल कनेक्शन मजबूत रहेगा, जिससे आप मानसिक रूप से अधिक संवेदनशील महसूस करेंगे। दोस्तों के साथ समय बिताने से आपकी क्रिएटिविटी बढ़ेगी, बल्कि आप एक दूसरे से काफी कुछ सीखने का मौका भी पाएंगे। आज के दिन काम में इंट्यूशन पर भरोसा करने से सफलता मिल सकती है। कुछ नए रास्ते पर चलने की सोच रहे हैं तो किसी मित्र या सहयोगी की मदद आपको सही दिशा दिखा सकती है। कारोबार में मेहनत कम हो सकती जिससे आपको दिक्कत भी होगी इसलिए इस कंडीशन से बचेम। खुद के लिए समय निकालने का अवसर मिलेगा। वास्तविकता में आपको अपनी स्थिति को बैलेंस करना जरूरी होगा। आप किसी को मदद या दान करने का मन बना सकते हैं, जो आपके लिए एक अच्छा अनुभव होगा। आज के दिन रोमांटिक वाइब्स बहुत मजबूत रहेंगी, अगर आप किसी रिश्ते में हैं, तो आपके मन की बात बड़ी खूबसूरती से सामने आ सकती है।
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)