Aaj Ka Rashifal: आज वृषभ और तुला समेत इन राशिवालों की चमकेगी किस्मत, पढें दैनिक राशिफल 

9 January 2026  ka Rashifal: वैदिक शास्‍त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्‍वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 9 जनवरी माघ मास कृष्ण पक्ष की सप्‍तमी तिथि और शुक्रवार का दिन है. इस दिन  उत्तराफाल्गुनी और हस्त नक्षत्र और रवि योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.

9 January 2026 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों के आज का हाल

मेष राशि

आज का दिन आपके लिए बेहतर रहेगा. आज आप बिजनेस में अच्छा लाभ कमायेंगें, भौतिक – सुख सुविधाओं की बढ़ोत्तरी होगी. इस राशि के छात्रों का दिन खुशनुमा रहेगा. आज आप दूसरों की बातों को भी अहमियत देंगें. आज आप सामने आयी समस्याओं को सुलझाने में कामयाब साबित होंगे. आज कानूनी मामलों में आपको जीत मिलेगी.

वृष राशि

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. आज आप पार्टनरशिप में किसी काम की शुरुआत करेंगें, भविष्य में आपको बढ़िया लाभ होगा. आज आप अटके हुए कार्यों को पूरा करेंगें. इस राशि के व्यक्ति आज अपने जीवनसाथी को लेकर कहीं धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं. आज आपके महत्वपूर्ण कामों में बदलाव भी होंगे साथ ही पॉजिटिव रिजल्ट आने से आपको ख़ुशी मिलेगी.

मिथुन राशि

आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहेगा. आज रोजगार की तलाश ख़त्म होगी, आपको किसी अच्छी कम्पनी से ऑफर मिलने की सम्भावना हैं. आज ऑफिस के कामों में दूसरों की राय लेने से बचें. आज पारिवारिक रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी, बच्चों के साथ समय बितायेंगे. आज अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और बाहर का खाना अवॉयड करें.

कर्क राशि

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहेगा. आज कारोबार में पैसे के लेन – देन में जल्दबाजी न करें. ध्यान केन्द्रित कर काम करेंगे तो सफलता मिलेगी. दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा, बच्चे खुशखबरी देंगे. स्टूडेंट्स प्रतियोगी परीक्षा का फॉर्म भर सकते हैं. किसी को दिया धन वापस मिलेगा.

सिंह राशि

आज का दिन आपके अनुकूल रहेगा. सामाजिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे. जीवनसाथी के लिए उपहार लेंगे और घर की साज-सज्जा पर खर्च करेंगे. महिलाएं नए कार्य की शुरुआत कर सकती हैं. दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप न करें.

कन्या राशि

आज का दिन शानदार रहेगा. किसी अच्छी आदत से दिन की शुरुआत करेंगे. रचनात्मक कार्यों में मन लगेगा. मेहनत और व्यवहार से लाभ मिलेगा. योजनाओं को गुप्त रखें. पारिवारिक सुख और शांति मिलेगी.

तुला राशि

आज का दिन उत्तम रहेगा. व्यापार में बड़ा धन लाभ होगा. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. नया वाहन खरीद सकते हैं. घर की सफाई में खोई हुई चीज मिल सकती है. मित्रों के साथ समय बितायेंगे. प्रेम जीवन और वैवाहिक रिश्तों में सामंजस्य बना रहेगा. पढ़ाई और ज्ञान से जुड़े क्षेत्रों में आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे.

वृश्चिक राशि

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. मेहनत से सफलता मिलेगी. किसी करीबी से खुशखबरी मिलेगी. जरूरतमंदों की मदद करेंगे. आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. आत्‍मविश्‍वास बढ़ा रहेगा. सेहत अच्‍छी रहेगी.

धनु राशि

आज का दिन ठीक रहेगा. ट्रांसफर से जुड़ी सूचना मिल सकती है. नया व्यापार शुरू कर सकते हैं. जीवनसाथी का प्रेम मिलेगा. आय के नए स्रोत मिलेंगे.करियर को लेकर कोई सकारात्‍मक सूचना मिल सकती है.

मकर राशि

आज का दिन मिला-जुला रहेगा. रुका काम पूरा होगा. बिज़नेस में बदलाव सोच सकते हैं. लवमेट के लिए अच्छा दिन है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. ऑफिस में स्‍टेविलिटी बढ़गी और ग्रोथ के संकेत है. तनाव कम होगा, परिवार से इमोशनल सपोर्ट मिलेगा.

कुम्भ राशि

आज मेहनत अधिक रहेगी, लेकिन सफलता भी मिलेगी. विदेशी कंपनी से ऑफर मिल सकता है. रचनात्मक कार्यों में रुचि रहेगी. सामाजिक कार्यों में भाग लेंगे. आर्थिक मामलों में संगठन बनाएं रखें.

मीन राशि

आज का दिन अच्छा रहेगा. नई चीजों में रुचि बढ़ेगी. रुका पैसा मिलेगा. विद्यार्थियों को प्रशंसा मिलेगी. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. पुराने तनाव और उलझने दूर होंगी. मानसिक शांति पर ध्‍यान दें. सेहत समान्‍य बनी रहेगी .

इसे भी पढें:-भगवान ने जीवात्‍मा के कल्‍याण के लिए धरा धाम पर भेजे संत: पंकज जी महाराज

 (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्‍न मान्‍यताओं/धर्मग्रन्‍थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्‍वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *