Chaitra Navratri 1st Day 2025: 30 मार्च को नवरात्रि का पहला दिन है. इस दिन मां शैलपुत्री की उपासना की जाती है. इसके साथ ही इसी दिन शुभ मुहूर्त में घटस्थापना भी किया जाता है. इस दौरान कई लोग अखंड ज्योति भी जलाते हैं और मां दुर्गा के नौ रूपों की 9 दिनों तक भक्ति भाव से पूजा करते हैं. मान्यता है कि जो भक्त मां कि भक्ति और श्रद्धा से आराधना करते हैं, मां दुर्गा 9 दिनों तक उनके घरों में विराजमान रहकर उनपर अपनी कृपा बरसाती हैं.
कब से शुरू हो रही है नवरात्रि
पंचांग के अनुसार इस साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 29 मार्च की दोपहर 4:27 से शुरू हो रही है, जो 30 मार्च की दोपहर 12:49 पर समाप्त होगी. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार 30 मार्च को चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होगी और इसी दिन घट स्थापना भी की जाएगी. 30 मार्च को घट स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6:13 से लेकर 10:22 तक रहेगा, वहीं अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:01 से लेकर 12:50 तक रहेगा.
पहले दिन करते हैं कलश स्थापना
धार्मिक मान्यता के अनुसार, नवरात्रि के पहले दिन शुभ मुहूर्त में विधि-विधान पूर्वक कलश की स्थापना करनी चाहिए. ऐसा करने से मां दुर्गा का आशीर्वाद बना रहता है और सुख-समृद्धि की वृद्धि भी होती है. इसके अलावा घट स्थापना के लिए हमेशा सोना, चांदी, तांबा अथवा मिट्टी से बने कलश का उपयोग करना चाहिए, इसे शुभ माना जाता है.
मां शैलपुत्री पूजन विधि
दरअसल, नवरात्रि के पहले दिन देवी दुर्गा के माता शैलपुत्री स्वरूप की पूजा की जाती है.
इस दिन प्रात: उठकर स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
इसके बाद मंदिर को अच्छे से साफ करें.
पूजा के पहले अखंड ज्योति प्रज्वलित कर लें और शुभ मुहूर्त में घट स्थापना कर लें.
अब पूर्व की ओर मुख कर चौकी पर लाल वस्त्र बिछाएं और माता का चित्र स्थापित करें.
सबसे पहले गणपति का आह्वान करें.
इसके बाद हाथों में लाल रंग का पुष्प लेकर मां शैलपुत्री का आह्वान करें.
मां को अक्षत, सिंदूर, धूप, गंध, पुष्प चढ़ाएं.
माता के मंत्रों का जप करें.
घी से दीपक जलाएं. माता की आरती करें, शंखनाद करें, घंटी बजाएं.
मां को प्रसाद अर्पित करें.
इस मंत्र का करें जाप
माता शैलपुत्री की पूजा के समय इस मंत्र का उच्चारण करना चाहिए.
ऊं ऐं ह्नीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे ॐ शैलपुत्री देव्यै नम:
इसे भी पढें:-
Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि में भूलकर भी न खरीदें ये चीजें, घर में पैसों का पड़ जाएगा आकाल!