Chandra Gochar: तुला राशि में चंद्र का गोचर, इन राशि वालों की चमकेगी किस्‍मत  

Chandra Gochar In Tula Rashi : पंचांग के अनुसार आज  चंद्र देव ने प्रातः 3 बजकर 18 मिनट पर तुला राशि में प्रवेश किया है. बता दें कि इससे पहले वे कन्या राशि में स्थित थे. अब अगले दो दिन यानी 6 जुलाई दोपहर 4 बजे तक चंद्रमा तुला राशि में भ्रमण करेंगे. जानकारी के मुताबिक, तुला राशि को राशि चक्र का सातवां स्थान प्राप्त है, जिसके अधिपति हैं शुक्र ग्रह जो प्रेम, सौंदर्य, सौम्यता और संबंधों के प्रतीक माने जाते हैं. ऐसे में जब चंद्र देव तुला राशि में प्रवेश करते हैं, तो मन के क्षेत्र में बदलाव के साथ रिश्तों और निर्णयों में भी सौंदर्य और संतुलन का भाव जागता है.

ऐसे में चंद्र गोचर का प्रभाव और भी विशेष इसलिए माना जा रहा है क्योंकि यह शुक्र की राशि में हुआ है, इस दौरान चंद्रमा और शुक्र दोनों की ऊर्जा कुछ राशियों के लिए दोगुना लाभ लेकर आएगी. जिनके जीवन में यह गोचर खुशियों, मानसिक संतुलन और प्रेम की बयार लेकर आने वाला है.

तुला राशि

ज्‍योतिष के अनुसार जब चंद्रमा ने अपनी चाल बदलकर तुला राशि में प्रवेश किया, तो मानो शुक्र देव की कृपा भी साथ आ गई. ऐसे में तुला राशि के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है. इस दौरान बीते दिनों की उलझनों की जगह अब राहत और अच्छी खबरों की संभावना प्रबल होगी. ऑफिस जानें वालों के लिए उनके काम उनके जीवन में रंग लाएगी. इन राशि वालों को प्रमोशन हो या बोनस, दोनों की उम्मीद बन सकती है. व्यापार से जुड़े जातकों को अचानक लाभ मिल सकता है.

वृश्चिक राशि

बता दें कि चंद्र गोचर वृश्चिक राशि वालों के लिए उम्मीद की नई किरण लेकर आया है. शिक्षा के क्षेत्र में प्रयासरत युवाओं को अच्छे अंक मिलने से आत्मविश्वास में ज़बरदस्त बढ़ोतरी होगी. नौकरीपेशा जातक के लिए खुशखबरी के दिन नजदीक हैं. ऐसे में वे अपने काम से न सिर्फ विरोधियों को चुप करा देंगे बल्कि बॉस की तारीफ भी पा सकते हैं. पारिवारिक जीवन में भी सुधार की संभावना है. इस दौरान घर के बुजुर्गों की तबीयत में राहत देखने को मिलेगी. पड़ोंसियों से हुए संवाद खत्‍म हो सकते हैं.

मकर राशि

ज्‍योतिष के अनुसार इन राशि के जातकों के लिए यह गोचर सकारात्मक और लाभकारी साबित हो सकता है, विशेष रूप से आर्थिक क्षेत्र में. काफी समय से यदि कोई धन रूका हुआ है तो निवेश अब फल देना शुरू कर सकते हैं. बता दें कि इस समय दांपत्य जीवन में आपसी समझ बेहतर होगी. अविवाहित लड़की या लड़का किसी को पसंद करते हैं तो उनके लिए यह समय दिल की बात कहने का उपयुक्त मौका है. अगर घर का कोई सदस्य बीमार था, तो अब उसके स्वास्थ्य में सुधार दिखाई देगा. संबंधों में भी पहले से ज्‍यादा मिठास लौट सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *